Trending

हरी सब्जियां खत्म… फौरन ट्राई करें प्याज की टेस्टी सब्जी, सीखें ईजी रेसिपी

Pyaj Ki Sabji: कई बार घर में हरी सब्जियां खत्म हो जाती हैं तो ऐसे में समझ नहीं आता कि बनाया क्या जाए. अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो प्याज की सब्जी बनाकर खा सकते हैं. जी हां, सब्जी में प्याज तो कई बार आपने खाया होगा, लेकिन क्या कभी प्याज की सब्जी खाई है? इसका स्वाद बड़ों को ही बच्चों को भी खूब आएगा. यह सब्जी बेहद कम समय में बनकर तैयार हो जाती है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि नाश्ते से लेकर लंच और डिनर में भी बना सकते हैं. इस सब्जी बनाने के बाद किसी अन्य सब्जी की जरूरत भी नहीं होती है. बता दें कि प्याज का सलाद के दौर पर या फिर सब्जी की ग्रेवी के लिए अक्सर इस्तेमाल किया जाता है. इसको आप घर आए मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं. अगर आप भी घर में प्याज की सब्जी बनाना चाहते हैं तो हमारी बताई रेसिपी ट्राई कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं प्याज की सब्जी बनाने का बेहद आसान तरीका.

प्याज की सब्जी बनाने के लिए जरूरी सामग्री

3-4- प्याज
1 टी स्पून- कटी हुई अदरक
2-3- कटी हुई हरी मिर्च
1 टी स्पून- अमचूर पाउडर
1 टी स्पून- सौंफ
1 चुटकी- हींग
1 टी स्पून- जीरा
1 टी स्पून- लाल मिर्च पाउडर
1/2 टी स्पून- हल्दी
1 टी स्पून- धनिया पाउडर
1-2 टेबलस्पून- हरा धनिया
अंदाजानुसार- तेल
स्वादानुसार- नमक

प्याज की सब्जी बनाने का आसान तरीका

घर पर स्वाद से भरपूर प्याज की सब्जी बनाने के लिए प्याज का ऊपरी छिलका उतारें और उनको लंबे-लंबे टुकड़ों में काट लें. इसके बाद कड़ाही लेकर उसमें तेल डालकर हल्की आंच पर गर्म करें. तेल गर्म होने पर उसमें जीरा और हींग डाल दें. जब जीरा चटकने लगे तो हल्दी और सौंफ भी डाल दें. इन सभी को डालकर करछी की मदद से चलाते रहें. इसके बाद कड़ाही में कटी हुई प्याज डाल दें और मसाले के साथ अच्छी तरह से मिला दें.

अब गैस की हल्की फ्लेम पर प्याज को धीरे-धीरे पकने दें. हालांकि, बीच-बीच में चम्मच की मदद से सब्जी को चलाते भी रहें. दो-तीन मिनट सब्जी को पकाने के बाद उसमें स्वादानुसार नमक डालकर डाल दें. जब प्याज पककर एकदम नरम हो जाएं तो सब्जी में लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी, अमचूर सहित अन्य सामग्रियां डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और पकने दें. कुछ देर बाद गैस बंद कर दें. इस तरह से प्याज की टेस्टी सब्जी बनकर तैयार है. अब आप इसे लंच या डिनर में रोटी या पराठा के साथ सर्व कर सकते हैं.

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन