January 29, 2026
Trending

बिहार वालों को इजराइल में नौकरी करने का मौका, फटाफट करें आवेदन

  • August 4, 2025
  • 0

Last Updated:August 04, 2025, 04:15 IST Darbhanga Job Camp: दरभंगा में जॉब कैंप के माध्यम से इजरायल में ‘Home-based Caregiver’ पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं. वेतन

बिहार वालों को इजराइल में नौकरी करने का मौका, फटाफट करें आवेदन

Last Updated:

Darbhanga Job Camp: दरभंगा में जॉब कैंप के माध्यम से इजरायल में ‘Home-based Caregiver’ पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं. वेतन ₹1,61,586 प्रति माह दिया जाएगा. आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2025 है.

हाइलाइट्स

Yashoraj IT Solutions
  • विदेश में नौकरी के लिए दरभंगा में जॉब कैंप.
  • इजरायल में होम-बेस्ड केयरगिवर पद के लिए आवेदन.
  • प्रति माह ₹1,61,586 वेतन, आवास और भोजन सुविधा.
दरभंगा: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और विदेश में काम करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरभंगा में होने वाले जॉब कैंप में आपको विदेश में रोजगार के अवसर मिलेंगे. बिहार राज्य समुद्र पार ब्यूरो, पटना के माध्यम से इजरायल में ‘घर पर देखभाल करने वाले (Home-based Caregiver)’ पद के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं.

जानें आवेदन की योग्यता

आवेदक की आयु 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. न्यूनतम योग्यता मैट्रिक पास होनी चाहिए. अंग्रेजी में मध्यवर्ती स्तर की दक्षता होनी चाहिए. नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, नर्स सहायक या दाई का प्रशिक्षण प्राप्त उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.

जानें वेतन और सुविधाएं

प्रति माह लगभग ₹1,61,586 का वेतन मिलेगा. मेडिकल इंश्योरेंस, आवास और भोजन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. आवेदक ने पहले कभी इजरायल में काम नहीं किया हो. आवेदक के जीवनसाथी, माता-पिता या संतान वर्तमान में इजरायल में काम नहीं कर रहे हों या वहां निवास नहीं कर रहे हों. आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.

जानें आवेदन की अंतिम तिथि

आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है. इच्छुक उम्मीदवार जिला नियोजनालय, दरभंगा में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं. जहां विदेश में रोजगार पाने का यह अच्छा अवसर है. अगर आप इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जिला नियोजनालय, दरभंगा में आवेदन जमा करें. विदेश में नौकरी और अच्छी सैलरी के साथ रहने और खाने की सुविधा पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह सबसे अच्छा मौका है.

homebihar

बिहार वालों को इजराइल में नौकरी करने का मौका, फटाफट करें आवेदन

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar