January 29, 2026
Trending

मछली विक्रेताओं को 50% सब्सिडी पर आइस-बॉक्स मोटरसाइकिल, 14 अगस्त तक करें आवेदन

  • August 2, 2025
  • 0

Last Updated:August 02, 2025, 16:26 IST मत्स्य अधिकारी विनोद कुमार वर्मा ने लोकल 18 से कहा कि इस योजना में मोटरसाइकिल और आइस-बॉक्स की कुल लागत (लगभग ₹60,000)

मछली विक्रेताओं को 50% सब्सिडी पर आइस-बॉक्स मोटरसाइकिल, 14 अगस्त तक करें आवेदन

Last Updated:

Yashoraj IT Solutions

मत्स्य अधिकारी विनोद कुमार वर्मा ने लोकल 18 से कहा कि इस योजना में मोटरसाइकिल और आइस-बॉक्स की कुल लागत (लगभग ₹60,000) का 50% हिस्सा, यानी ₹30,000, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनुदान के रूप में दिया जाता है. बा…और पढ़ें

केंद्र सरकार की ब्लू रिवॉल्यूशन स्कीम के तहत मछली विक्रेताओं और पालकों के लिए आइस-बॉक्स मोटरसाइकिल योजना शुरू की गई है. इस योजना का उद्देश्य मछलियों को ताजा और सुरक्षित तरीके से उपभोक्ताओं तक पहुंचाना और मछली आपूर्ति श्रृंखला में सुधार लाना है. इसके तहत मछुआरों को आइस-बॉक्स युक्त मोटरसाइकिल पर 50% सब्सिडी दी जा रही है. जो साइकिल से मछली बेचने वालों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है.

50% सब्सिडी और आवेदन प्रक्रिया
मत्स्य अधिकारी विनोद कुमार वर्मा ने लोकल 18 से कहा कि इस योजना में मोटरसाइकिल और आइस-बॉक्स की कुल लागत (लगभग ₹60,000) का 50% हिस्सा, यानी ₹30,000, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनुदान के रूप में दिया जाता है. बाकी राशि लाभार्थी को वहन करनी होती है. इसके अतिरिक्त, ₹4,000 के आइस-बॉक्स की खरीद पर 40% सब्सिडी अलग से दी जाएगी. आवेदक को यह प्रमाणित करना होगा कि वह मछली व्यवसाय से सक्रिय रूप से जुड़ा है. किसी अन्य समान योजना का लाभ नहीं ले रहा है.

योजना का लाभ और शर्तें
यह योजना मुख्य रूप से उन मछुआरों के लिए है जो साइकिल से गांव-गांव घूमकर मछली बेचते हैं. आइस-बॉक्स मोटरसाइकिल की मदद से मछुआ वेंडर मछलियों को उचित तापमान पर शहरों और ग्रामीण बाजारों तक पहुंचा सकेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी. आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों में मछली बिक्री स्थल की पोस्टकार्ड साइज फोटो, स्व-घोषणा पत्र, बैंक खाता विवरण, और व्यवसाय से जुड़े प्रमाण शामिल हैं.

14 अगस्त तक करें आवेदन
योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक मछुआरों को मत्स्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर 24 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. मत्स्य विभाग अन्य योजनाओं के तहत तीन-पहिया और चार-पहिया वाहनों पर भी सब्सिडी देता है, लेकिन इस योजना का लाभ केवल वे ही ले सकते हैं. जो अन्य किसी योजना का लाभ नहीं उठा रहे हैं

homeagriculture

मछली विक्रेताओं को 50% सब्सिडी पर आइस-बॉक्स मोटरसाइकिल, 14 अगस्त तक करें आवेदन

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar