समस्तीपुर. अगर आपके पास संवेदक (कॉन्ट्रैक्टर्स) लाइसेंस है और आप ठेकेदारी क्षेत्र में सक्रिय हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम हो सकती है. खासतौर पर यदि आपने RCD, पी एचडी, PWD इत्यादि से निबंधन करा रखा है, तो आप सीधे तौर पर इस निविदा प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं. समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के नकुनी पंचायत में एक नया पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु योजना और विकास विभाग के स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल-02, रोसड़ा द्वारा ई-निविदा सूचना संख्या 01(SBD)/2025-26 के तहत ठेकेदारों से आवेदन मांगे गए हैं. यह निविदा पूरी तरह ई-टेंडर प्रक्रिया के तहत
www.eproc2.bihar.gov.in पर जारी की गई है.
विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार यह कार्य कुल 254.670 लाख रुपये की प्राक्कलित राशि का है, जिसमें 5.093 लाख रुपये की अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) के तौर पर मांगी गई है. इसके लिए 10,000 रुपये की टेंडर फीस तय की गई है, जिसे केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा. कार्य की अवधि 14 माह तय की गई है, और यह निविदा दो-बीड प्रणाली (तकनीकी और वित्तीय) के आधार पर आमंत्रित की गई है. निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2025, दोपहर 3:00 बजे तक रखी गई है, जबकि तकनीकी बीड 30 अगस्त 2025 को खोली जाएगी. वहीं वित्तीय बीड की तिथि सक्षम पदाधिकारी द्वारा बाद में घोषित की जाएगी. इच्छुक संवेदक अगर बिहार राज्य के किसी कार्य विभाग में निबंधित नहीं हैं, तो उन्हें कार्य स्वीकृति पत्र मिलने के बाद अनिवार्य रूप से निबंधन कराना होगा.