January 29, 2026
Trending

ठेकेदारों के लिए सुनहरा मौका, पंचायत भवन निर्माण के लिए निकली ई-निविदा…

  • July 27, 2025
  • 0

Last Updated:July 27, 2025, 15:46 IST Samastipur Panchayat Govt Building Construction: समस्तीपुर के हसनपुर में नया पंचायत भवन निर्माण हेतु योजना विभाग ने ई-निविदा जारी की है. आवेदन

ठेकेदारों के लिए सुनहरा मौका, पंचायत भवन निर्माण के लिए निकली ई-निविदा…

Last Updated:

Yashoraj IT Solutions

Samastipur Panchayat Govt Building Construction: समस्तीपुर के हसनपुर में नया पंचायत भवन निर्माण हेतु योजना विभाग ने ई-निविदा जारी की है. आवेदन की अंतिम तारीख 29 अगस्त 2025 है. EMD 5.093 लाख और टेंडर फीस 10,000 …और पढ़ें

ठेकेदारों के लिए सुनहरा मौका, पंचायत भवन निर्माण के लिए निकली ई-निविदा...काल्पनिक फोटो 

हाइलाइट्स

  • समस्तीपुर में पंचायत भवन निर्माण हेतु ई-निविदा जारी.
  • आवेदन की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2025 है.
  • EMD 5.093 लाख और टेंडर फीस 10,000 रुपये.
समस्तीपुर. अगर आपके पास संवेदक (कॉन्ट्रैक्टर्स) लाइसेंस है और आप ठेकेदारी क्षेत्र में सक्रिय हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम हो सकती है. खासतौर पर यदि आपने RCD, पी एचडी, PWD इत्यादि से निबंधन करा रखा है, तो आप सीधे तौर पर इस निविदा प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं. समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के नकुनी पंचायत में एक नया पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु योजना और विकास विभाग के स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल-02, रोसड़ा द्वारा ई-निविदा सूचना संख्या 01(SBD)/2025-26 के तहत ठेकेदारों से आवेदन मांगे गए हैं. यह निविदा पूरी तरह ई-टेंडर प्रक्रिया के तहत www.eproc2.bihar.gov.in पर जारी की गई है.

विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार यह कार्य कुल 254.670 लाख रुपये की प्राक्कलित राशि का है, जिसमें 5.093 लाख रुपये की अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) के तौर पर मांगी गई है. इसके लिए 10,000 रुपये की टेंडर फीस तय की गई है, जिसे केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा. कार्य की अवधि 14 माह तय की गई है, और यह निविदा दो-बीड प्रणाली (तकनीकी और वित्तीय) के आधार पर आमंत्रित की गई है. निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2025, दोपहर 3:00 बजे तक रखी गई है, जबकि तकनीकी बीड 30 अगस्त 2025 को खोली जाएगी. वहीं वित्तीय बीड की तिथि सक्षम पदाधिकारी द्वारा बाद में घोषित की जाएगी. इच्छुक संवेदक अगर बिहार राज्य के किसी कार्य विभाग में निबंधित नहीं हैं, तो उन्हें कार्य स्वीकृति पत्र मिलने के बाद अनिवार्य रूप से निबंधन कराना होगा.

यह भी पढ़ें-सपने में दिख जाए ये चीज.. तो समझ जाए रातों-रात बदलने वाली है आपकी किस्मत, दूर हो जाएंगे सभी आर्थिक संकट और कष्ट

इस पोर्टल पर करें आवेदन
प्री-बिड मीटिंग का आयोजन 14 अगस्त 2025 को 3:30 बजे किया जाएगा, जो मुख्य अभियंता कार्यालय, विश्वेश्वरैया भवन, पटना में होगा. इच्छुक ठेकेदारों से अनुरोध है कि वे www.eproc2.bihar.gov.in पोर्टल पर जाकर निविदा दस्तावेज अपलोड करें और निर्देशों का पालन करें. निविदा 120 दिनों तक वैध मानी जाएगी. यह मौका खासतौर पर उन संवेदकों के लिए लाभदायक हो सकता है जो राज्य और केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्य अनुभव रखते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए www.state.bihar.gov.in/prdbihar पर विजिट करें या कार्यपालक अभियंता, कार्य प्रमंडल-02, रोसड़ा से संपर्क करें. अगर आप योग्य हैं तो यह मौका आपके ठेकेदारी करियर को नई ऊंचाई दे सकता है.

Mohd Majid

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें

homebihar

ठेकेदारों के लिए सुनहरा मौका, पंचायत भवन निर्माण के लिए निकली ई-निविदा…

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar