Paddy Farming Tips : तेज धूप से मिट्टी में पड़ गई दरारें, तुरंत करें ये 3 उपाय
- July 26, 2025
- 0
Last Updated:July 26, 2025, 17:28 IST Paddy Farming Tips : अगर धान के खेतों में बारिश की कमी और तेज धूप से मिट्टी फटने लगे और दरारें पड़
Last Updated:July 26, 2025, 17:28 IST Paddy Farming Tips : अगर धान के खेतों में बारिश की कमी और तेज धूप से मिट्टी फटने लगे और दरारें पड़
Last Updated:
अधिक समय से बारिश न होने के कारण किसान संकट में हैं. खेतों में पानी की कमी से धान की फसल सूखने लगी है. स्थिति इतनी खराब है कि बिजली संकट के बीच बोरिंग से भी पानी नहीं मिल पा रहा है.अगर सूखे की यह स्थिति जारी रही तो धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो सकती है.कई किसान दिन-रात मेहनत करके खेतों में पानी पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन बिजली की अनियमितता और गिरते भूजल स्तर के कारण समस्या बढ़ गई है.
शाम को खेत में सिंचाई
जिन क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई है और मिट्टी में दरार पड़ चुकी है वहां किसान ट्यूबवेल या फिर पंपिंग सेट के जरिए खेत में सिंचाई करें. सिंचाई शाम के वक्त करें. पहली बार में किसानों को हल्की सिंचाई करनी चाहिए ताकि शाम को भरा हुआ पानी सुबह तक मिट्टी में अवशोषित हो जाए. लंबे समय के बाद सिंचाई होने की वजह से पानी भरते ही तापमान एकदम बढ़ता है. धान के पौधे की जड़ों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
जैविक खाद का करें इस्तेमाल
धान के खेत में ज्यादा दिनों तक नमी बनाए रखने के लिए किसान जैविक खाद का इस्तेमाल करें. जैविक खाद खाद का इस्तेमाल करने से मिट्टी की संरचना में सुधार होता है. मिट्टी की जल धारण क्षमता बढ़ती है. एक बार सिंचाई करने के बाद कई दिनों तक खेत में नमी बनी रहेगी. किसान धान की खड़ी हुई फसल में वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
