January 29, 2026
Trending

'आप लड़िए जनता की लड़ाई, मैं साथ हूं', नव संकल्प शिविर में राहुल ने दिया भरोसा

  • July 22, 2025
  • 0

Last Updated:July 22, 2025, 01:34 IST धार के मांडू में कांग्रेस के दो दिवसीय नव संकल्प शिविर शिविर के पहले दिन राहुल गांधी वर्चुअली जुड़े और उन्‍होंने कहा

'आप लड़िए जनता की लड़ाई, मैं साथ हूं', नव संकल्प शिविर में राहुल ने दिया भरोसा

Last Updated:

धार के मांडू में कांग्रेस के दो दिवसीय नव संकल्प शिविर शिविर के पहले दिन राहुल गांधी वर्चुअली जुड़े और उन्‍होंने कहा कि आप जनता की लड़ाई लड़े, मैं आपके साथ हूं. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि अब क…और पढ़ें

'आप लड़िए जनता की लड़ाई, मैं साथ हूं', नव संकल्प शिविर में राहुल ने दिया भरोसाधार के मांडू में कांग्रेस शिविर को राहुल गांधी ने भी संबोधित किया.

हाइलाइट्स

Yashoraj IT Solutions
  • धार के मांडू में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर,
  • राहुल गांधी वर्चुअली जुड़कर किया संबोधित.
  • कहा- जनता की लड़ाई लड़ें, मैं आपके साथ.
धार: “आप जनता की लड़ाई लड़िए, मैं आपके साथ हूं”—राहुल गांधी का यह भरोसा कांग्रेस के मांडू शिविर की आत्मा बनकर उभरा. नव संकल्प शिविर के पहले दिन कांग्रेस विधायकों को वर्चुअल संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने साफ कहा कि मध्यप्रदेश की 95% आबादी-आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक और गरीब सवर्ण-की हक की लड़ाई कांग्रेस को मजबूती से लड़नी होगी. उन्होंने निर्देश दिया कि विधानसभा में और सड़क पर इन वर्गों की आवाज को लेकर पार्टी आक्रामक भूमिका निभाए.

राहुल गांधी ने आशंका जताई कि महाराष्ट्र की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ियां करके चुनाव प्रभावित किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सतर्क रहना होगा और हर स्तर पर डेटा और प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करनी होगी. जातिगत जनगणना के समर्थन में उन्होंने कहा कि इससे वंचित वर्गों को आरक्षण और सरकारी अवसरों में वाजिब हिस्सेदारी दिलाई जा सकती है. राहुल गांधी ने कहा “जंगल हो या शहर, गरीब को उसका हक मिलना चाहिए. जब भी ज़रूरत हो, मैं मैदान में आने को तैयार हूं.”

शिविर में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस अब नए एजेंडे पर आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता अब नागरिक सुरक्षा, समाज की हिस्सेदारी और कुपोषण जैसे मूलभूत मुद्दे होंगे. सरकार विदेशी दौरों और प्रचार में व्यस्त है, जबकि बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण पर चुप्पी साधे हुए है.” उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस आरक्षण जैसे मसलों पर पीछे नहीं हटेगी और हर मुद्दे को निर्णायक मोड़ तक ले जाएगी.

शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, प्रेरक वक्ता भगवान देव इसरानी और सोनू शर्मा जैसे नेताओं ने हिस्सा लिया. इन नेताओं ने सामाजिक न्याय, डिजिटल प्रचार, मीडिया रणनीति और संगठन की मजबूती पर विशेष सत्रों में विचार रखे.

विवेक तन्खा ने कहा कि ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों को “राजनीतिक हथियार” बनने से रोकना होगा और पार्टी की लीगल सेल को और मजबूत किया जाएगा. इसके लिए 17 वरिष्ठ वकीलों की टीम काम कर रही है. हरीश चौधरी ने संकेत दिया कि अगला चुनाव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सोशल मीडिया की धार से लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा, “अब सोच बदलनी होगी. पार्टी से बड़ा कोई नहीं है.”

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

‘आप लड़िए जनता की लड़ाई, मैं साथ हूं’, नव संकल्प शिविर में राहुल ने दिया भरोसा

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar