इस डायरेक्टर के आगे नतमस्तक थे राज कपूर, जीते 2 नेशनल-11 Filmfare अवॉर्ड
- July 12, 2025
- 0
Last Updated:July 12, 2025, 12:38 IST बिमल रॉय किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध निर्माता बिमल रॉय का जन्म 12 जुलाई 1909 को हुआ
Last Updated:July 12, 2025, 12:38 IST बिमल रॉय किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध निर्माता बिमल रॉय का जन्म 12 जुलाई 1909 को हुआ
Last Updated:
बिमल रॉय के साथ सुचित्रा सेन और दिलीप कुमार. (फोटो साभारः एक्स @FilmHistoryPic)
इसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और फिल्मों में कुछ करने के लिए कलकत्ता (कोलकाता) चले गए. उन्होंने बंगाली और हिंदी में कई सुपरहिट फिल्में बनाईं. उनकी फिल्मों में ‘दो बीघा जमीन’, ‘देवदास’, ‘परिणीता’, ‘मधुमती’, ‘परख’, ‘सुजाता’ और ‘बंदिनी’ शामिल हैं. फिल्मों के लिए उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार भी मिले.
ऐसी जानदार फिल्म देखने के बाद हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध एक्टर, निर्माता एवं निर्देशक एक्टर राजकपूर ने कहा था कि उन्होंने इस फिल्म को क्यों नहीं बनाया? अगले हजारों साल के बाद भी अगर भारत की 100 बेस्ट फिल्मों की लिस्ट बनी तो उसमें यह फिल्म जरूर शामिल होगी. साल 1954 में बिमल रॉय को कांस फिल्म महोत्सव में इंटरनेशनल अवॉर्ड के साथ 2 राष्ट्रीय और 11 फिल्मफेयर पुरस्कार मिले. साल 1958 में ‘मधुमती’ को 9 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे. कैंसर से पीड़ित बिमल रॉय ने 1965 में 55 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
