January 29, 2026
Trending

इस डायरेक्टर के आगे नतमस्तक थे राज कपूर, जीते 2 नेशनल-11 Filmfare अवॉर्ड

  • July 12, 2025
  • 0

Last Updated:July 12, 2025, 12:38 IST बिमल रॉय किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध निर्माता बिमल रॉय का जन्म 12 जुलाई 1909 को हुआ

इस डायरेक्टर के आगे नतमस्तक थे राज कपूर, जीते 2 नेशनल-11 Filmfare अवॉर्ड

Last Updated:

Yashoraj IT Solutions

बिमल रॉय किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध निर्माता बिमल रॉय का जन्म 12 जुलाई 1909 को हुआ था. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान, विशेष रूप से उनकी यथार्थवादी और समाजवादी रूप से जागरूक फिल्मों…और पढ़ें

इस डायरेक्टर के आगे नतमस्तक थे राज कपूर, जीते 2 नेशनल-11 Filmfare अवॉर्ड

बिमल रॉय के साथ सुचित्रा सेन और दिलीप कुमार. (फोटो साभारः एक्स @FilmHistoryPic)

मुंबई. बिमल रॉय किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध निर्माता बिमल रॉय का जन्म 12 जुलाई 1909 को हुआ था. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान, विशेष रूप से उनकी यथार्थवादी और समाजवादी रूप से जागरूक फिल्मों के लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है. ‘दो बीघा जमीन’, ‘बंदिनी’ जैसी सामाजिक व्यवस्था को चुनौती देती फिल्मों के जरिए वो आज भी जिंदा हैं. एक जमींदार परिवार से ताल्लुक रखने वाले बिमल रॉय के पिता की आकस्मिक मौत के बाद उनके घर में पारिवारिक कलह हो गया, जिसके कारण उन्हें जमींदारी से बेदखल होना पड़ा.

इसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और फिल्मों में कुछ करने के लिए कलकत्ता (कोलकाता) चले गए. उन्होंने बंगाली और हिंदी में कई सुपरहिट फिल्में बनाईं. उनकी फिल्मों में ‘दो बीघा जमीन’, ‘देवदास’, ‘परिणीता’, ‘मधुमती’, ‘परख’, ‘सुजाता’ और ‘बंदिनी’ शामिल हैं. फिल्मों के लिए उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार भी मिले.

बिमल रॉय अपनी फिल्मों में मानवीय सरोकार से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता के साथ उठाते थे. साल 1953 में आई बिमल रॉय की फिल्म ‘दो बीघा जमीन’ ने उन्हें अमर कर दिया. यह फिल्म किसानों को समर्पित है. बिमल रॉय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दो बीघा जमीन’ में बलराज साहनी और निरूपा रॉय ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. इस फिल्म ने साल 1954 में पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता. उनकी इस फिल्म को कांस फिल्म समारोह में अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

ऐसी जानदार फिल्म देखने के बाद हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध एक्टर, निर्माता एवं निर्देशक एक्टर राजकपूर ने कहा था कि उन्होंने इस फिल्म को क्यों नहीं बनाया? अगले हजारों साल के बाद भी अगर भारत की 100 बेस्ट फिल्मों की लिस्ट बनी तो उसमें यह फिल्म जरूर शामिल होगी. साल 1954 में बिमल रॉय को कांस फिल्म महोत्सव में इंटरनेशनल अवॉर्ड के साथ 2 राष्ट्रीय और 11 फिल्मफेयर पुरस्कार मिले. साल 1958 में ‘मधुमती’ को 9 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे. कैंसर से पीड़ित बिमल रॉय ने 1965 में 55 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

homeentertainment

इस डायरेक्टर के आगे नतमस्तक थे राज कपूर, जीते 2 नेशनल-11 Filmfare अवॉर्ड

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar