खेलते-खेलते टैंक में समा गया मासूम महेश, मां बोली- बस आता हूं कहकर गया था…
- July 11, 2025
- 0
Last Updated:July 11, 2025, 18:30 IST Nagpur News: नागपुर में 10 साल का मासूम महेश खेलते वक्त एक खाली कृत्रिम टैंक में जा गिरा. मां से कहकर गया
Last Updated:July 11, 2025, 18:30 IST Nagpur News: नागपुर में 10 साल का मासूम महेश खेलते वक्त एक खाली कृत्रिम टैंक में जा गिरा. मां से कहकर गया
Last Updated:
नागपुर में गेंद उठाने गए 10 साल के महेश की कृत्रिम टैंक में डूबकर मौत.
हाइलाइट्स
जब यह खबर आसपास के लोगों तक पहुंची तो गुस्सा फूट पड़ा. परिजन और सैकड़ों स्थानीय लोग महेश का शव लेकर एंबुलेंस में सीधे नागपुर महानगरपालिका के लकड़गंज जोन कार्यालय पहुंच गए. उन्होंने वहां जोरदार प्रदर्शन किया, नाराजगी इतनी थी कि लोगों ने कार्यालय का गेट तक तोड़ डाला. लोगों की मांग थी कि जिम्मेदार अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई हो, परिवार को मुआवजा दिया जाए और परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दी जाए.
स्थिति बिगड़ते देख महानगरपालिका के जोनल अधिकारी विजय थुल मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि इस मामले में जरूरी कदम उठाए जाएंगे. इसके बाद शव को एंबुलेंस में वापस ले जाया गया. लेकिन सवाल वहीं का वहीं है क्या एक और मासूम की मौत के बाद भी प्रशासन जागेगा? क्या जिन टैंकों का काम विसर्जन था, वो अब बच्चों की जिंदगी डुबोते रहेंगे? इस मां के घर अब सन्नाटा है… क्योंकि उसका लाल खेलने तो गया था… लेकिन ‘बस आता हूं’ कहकर गया वो बच्चा अब कभी लौटेगा नहीं.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें
