January 29, 2026
Trending

खेलते-खेलते टैंक में समा गया मासूम महेश, मां बोली- बस आता हूं कहकर गया था…

  • July 11, 2025
  • 0

Last Updated:July 11, 2025, 18:30 IST Nagpur News: नागपुर में 10 साल का मासूम महेश खेलते वक्त एक खाली कृत्रिम टैंक में जा गिरा. मां से कहकर गया

खेलते-खेलते टैंक में समा गया मासूम महेश, मां बोली- बस आता हूं कहकर गया था…

Last Updated:

Nagpur News: नागपुर में 10 साल का मासूम महेश खेलते वक्त एक खाली कृत्रिम टैंक में जा गिरा. मां से कहकर गया था ‘बस आता हूं’. हादसे ने पूरे इलाके में गुस्सा और मातम फैला दिया. प्रशासन पर गंभीर सवाल.

खेलते-खेलते टैंक में समा गया मासूम महेश, मां बोली- बस आता हूं कहकर गया था...

Yashoraj IT Solutions

नागपुर में गेंद उठाने गए 10 साल के महेश की कृत्रिम टैंक में डूबकर मौत.

हाइलाइट्स

  • नागपुर में टैंक में गिरने से 10 साल के मासूम महेश की मौत.
  • गुस्साए लोगों ने शव लेकर नगर निगम कार्यालय में किया प्रदर्शन
  • परिवार को मुआवजा और नौकरी की मांग, अधिकारी ने दिया आश्वासन
नागपुर: नागपुर का कच्चीवीसा मैदान शुक्रवार की दोपहर तक एक आम खेल मैदान जैसा था, जहां बच्चे हंसते-खेलते नजर आते थे. लेकिन कुछ ही घंटों में वही मैदान मातम और गुस्से का केंद्र बन गया. वहां हुआ एक ऐसा हादसा जिसने हर मां-बाप को झकझोर दिया. एक 12 साल का मासूम, जिसने मां से कहा था- “मां, बस खेलकर आता हूं…” वो अब कभी लौटकर नहीं आएगा.

ये मामला है गणेश विसर्जन के लिए बनाए गए एक पुराने कृत्रिम टैंक का. जो पिछले साल बना तो जरूर, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी उसे ना भरा गया, ना ढका गया और ना ही खत्म किया गया. उसी टैंक ने अब एक परिवार से उसका लाल छीन लिया है.
सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं पिता
महेश अपने परिवार का सबसे छोटा बच्चा था. उसके पिता एक सिक्योरिटी गार्ड हैं और मां घरों में बर्तन साफ करने का काम करती हैं. एक गरीब परिवार, जो रोज मेहनत करता है अपने बच्चों का भविष्य बेहतर करने के लिए, अब खुद को पूरी तरह टूटा हुआ महसूस कर रहा है.

जब यह खबर आसपास के लोगों तक पहुंची तो गुस्सा फूट पड़ा. परिजन और सैकड़ों स्थानीय लोग महेश का शव लेकर एंबुलेंस में सीधे नागपुर महानगरपालिका के लकड़गंज जोन कार्यालय पहुंच गए. उन्होंने वहां जोरदार प्रदर्शन किया, नाराजगी इतनी थी कि लोगों ने कार्यालय का गेट तक तोड़ डाला. लोगों की मांग थी कि जिम्मेदार अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई हो, परिवार को मुआवजा दिया जाए और परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दी जाए.

स्थिति बिगड़ते देख महानगरपालिका के जोनल अधिकारी विजय थुल मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि इस मामले में जरूरी कदम उठाए जाएंगे. इसके बाद शव को एंबुलेंस में वापस ले जाया गया. लेकिन सवाल वहीं का वहीं है क्या एक और मासूम की मौत के बाद भी प्रशासन जागेगा? क्या जिन टैंकों का काम विसर्जन था, वो अब बच्चों की जिंदगी डुबोते रहेंगे? इस मां के घर अब सन्नाटा है… क्योंकि उसका लाल खेलने तो गया था… लेकिन ‘बस आता हूं’ कहकर गया वो बच्चा अब कभी लौटेगा नहीं.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें

homemaharashtra

खेलते-खेलते टैंक में समा गया मासूम महेश, मां बोली- बस आता हूं कहकर गया था…

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar