कंपनी ने बनाई औरतों में रोमांस की इच्छा बढ़ाने वाली दवा, अंदर डाली घिनौनी चीजे
- July 8, 2025
- 0
Last Updated:July 08, 2025, 11:11 IST अमेरिका की एक वेलनेस कंपनी द्वारा तैयार की गई एक खास हर्बल दवा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी
Last Updated:July 08, 2025, 11:11 IST अमेरिका की एक वेलनेस कंपनी द्वारा तैयार की गई एक खास हर्बल दवा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी
Last Updated:
कंपनी ने एक अजीब गोली बनाई है जिसको लेकर वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है. (फोटो: @primalqueenera/Instagram)
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार अमेरिका की एक वेलनेस कंपनी द्वारा तैयार की गई एक खास हर्बल दवा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. दावा किया जा रहा है कि यह सप्लीमेंट महिलाओं में रोमांस की रुचि, ऊर्जा और सेहत को बेहतर बनाने में मदद कर रहा है. हालांकि, विशेषज्ञ इस दावे पर सवाल उठा रहे हैं और इसे बेवकूफ बनाने वाली रणनीति का हिस्सा बता रहे हैं. प्राइमल क्वीन नामक मेरीलैंड स्थित कंपनी इस सप्लीमेंट को बेच रही है. एक बॉक्स में 60 कैप्सूल होते हैं जिसकी कीमत लगभग $59.99 (करीब ₹5,000) है. हैरानी की बात ये है कि कैप्सूल में गाय के कुछ आंतरिक अंगों, जैसे यूटेरस, फॉलोपियन ट्यूब, अंडाशय, लीवर, किडनी और दिल का फ्रीज़-ड्राय पाउडर रूप में मिश्रण होता है.
दवा का हो सकता है साइड इफेक्ट
डॉ. जेस स्टेयर, जो एक सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ हैं, का मानना है कि यह उत्पाद बाज़ार में “प्राकृतिक समाधान” की लोकप्रियता का फायदा उठा रहा है. उन्होंने कहा, “इन दिनों सप्लीमेंट कंपनियां इस सोच को बढ़ावा देती हैं कि हम सभी में कोई न कोई कमी है और फिर उसी के नाम पर एक महंगा समाधान बेचती हैं.” न्यूयॉर्क के यूरोलॉजिस्ट डॉ. डेविड शुस्टरमैन का मानना है कि रोमांस में मानसिक पहलू की भूमिका लगभग 80 प्रतिशत होती है. उन्होंने कहा, “अगर कोई सोचता है कि यह दवा असर कर रही है, तो उसका प्रभाव मानसिक हो सकता है और प्लेसबो प्रभाव काफी ताकतवर होता है.” हालांकि, सभी उपयोगकर्ता इससे संतुष्ट नहीं हैं. कुछ महिलाओं ने सोशल मीडिया पर इस सप्लीमेंट के बाद पेट दर्द और पीरियड्स में असुविधा जैसी समस्याएं बताईं. एक उपयोगकर्ता ने कहा, “मैंने इसे दो महीने लिया, लेकिन मुझे कोई विशेष बदलाव महसूस नहीं हुआ, इसलिए मैंने सब्सक्रिप्शन रद्द कर दिया.” डॉ. स्टेयर का सुझाव है कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार और नियमित व्यायाम ही सबसे प्रभावी तरीका है.
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें
