मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले से एक अजीब घटना सामने आई है. जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. यहां दो कौओं की लड़ाई के कारण ट्रैक पर ट्रेन रुक गई. जहां कौओं की वजह से ट्रेन के यात्रियों को 3 घंटे 40 मिनट तक इंतजार करना पड़ा.
कौओं ने रेलवे ट्रैक पर मचाया हंगामा
खजौली जयनगर-दरभंगा रेलखंड पर खजौली रेलवे स्टेशन से आगे आउटर सिग्नल के पास, सुबह रेलवे की हाई टेंशन तार टूट जाने के कारण जयनगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस ट्रेन करीब तीन घंटे 40 मिनट तक रुकी रही. विद्युत सेवा बाधित रहने से इस मार्ग पर चलने वाली करीब आधी दर्जन ट्रेनें विलंब से चली, जिससे खजौली रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्रियों को काफी दिक्कतें हुई. ट्रेन लेट होने के कारण किसी की नौकरी में देरी हुई तो किसी ने बस का सहारा लिया.
आसमान में लड़ते कौओं का असर
ट्रेन परिचालन बंद होने का कारण बड़ा ही विचित्र था. 2 कौवे आसमान में लड़ते हुए हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गए, जिससे ब्रैकेट टूट गया और तार नीचे गिर गया. इससे रेल को बिजली नहीं मिल पाई और जानकी एक्सप्रेस ट्रेन वहीं, रुक गई. लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, जिससे सभी यात्री सुरक्षित रहे.
रेलवे टीम ने ठीक किया तार
सूचना पाकर सकरी से पहुंची टीआरडी टीम ने टूटे तार को ठीक किया, तब जाकर सुबह 8:40 बजे ट्रेन तीन घंटे 40 मिनट की देरी से मनिहारी के लिए रवाना हुई. रेल विभाग के ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि हाई टेंशन तार के ब्रैकेट टूटने के कारण ब्रेक डाउन हुआ और सुबह 5:10 से 8:40 तक ट्रेन सेवा बाधित रही.