January 29, 2026
Trending

UP Weather Today: यूपी में कब होगी जमकर बारिश, हर कोई बस इस आस में

  • June 28, 2025
  • 0

UP Weather News Today: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर चल रहा है. हालांकि, कुछ जिलों में अब भी लोग बारिश नहीं

UP Weather Today: यूपी में कब होगी जमकर बारिश, हर कोई बस इस आस में

UP Weather News Today: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर चल रहा है. हालांकि, कुछ जिलों में अब भी लोग बारिश नहीं होने से परेशान है. इसकी वजह से उन्हें उमस भरी गर्मी से दो-चार होना पड़ रहा है. हर कोई बस इंद्रदेव से गुस्सा छोड़ दया दिखाने की दुआ कर रहा है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर के लोग भी मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि दो दिन मानसूनी बारिश पूर्वांचल की बजाए पश्चिमी हिस्से में ज्यादा मेहरबान रहेगी. बीते दिन अधिकतर जगह पर धूप निकली, जिससे लोग परेशान रहे. आईएमडी की माने तो प्रदेश में 29 जून तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. यूपी के अधिकांश हिस्सों में ठंडी हवाएं और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश होने की उम्मीद है. इससे तापमान में हल्की गिरावट आएगी. आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश के किन जिलों के लोगों को राहत मिलने वाली है.

Yashoraj IT Solutions
नवाबों के शहर में भी बारिश की दरकार
यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज यहां बारिश नहीं होगी. मगर, कल यानी 29 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां हल्की से लेकर मध्यम तक बारिश होने की उम्मीद है. आज यहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. पहले मौसम विभाग ने 29 जून से लेकर 2 जुलाई तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया था. हालांकि, अब ऐसा कोई अलर्ट नहीं है. 30 से 2 जुलाई तक यहां गर्मी और उमस बरकरार रहेगी.

यहां आज रहेंगे गर्मी से बेहाल
बिलासपुर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़, अयोध्या, देवरिया, बदायूं, ललितपुर, अकबरपुर, अमरोहा, बुलंदशहर, हरदोई, चंदौली, छिबरामऊ, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हाथरस, कन्नौज, महोबा, पीलीभीत, रामपुर, सीतापुर, टूंडला और उन्नाव के लोगों को अभी भी कोई राहत नहीं मिलने वाली है. इन जिलों के लोगों को बारिश के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.

शहर का नाम अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
लखनऊ 36°C 28°C
प्रयागराज 34°C 27°C
मेरठ 36°C 28°C
वाराणसी 33°C 26°C
गाजियाबाद 34°C 27°C
नोएडा 35°C 27°C
मुरादाबाद 33°C 29°C
कानपुर 35°C 27°C
बरेली 34°C 27°C

यहां है येलो अलर्ट
प्रयागराज, वाराणसी, भदोही में 28 जून से 3 जुलाई तक यलो अलर्ट रहेगा. यहां हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी. कानपुर, मथुरा-वृंदावन, इटावा, कानपुर, हमीरपुर, इटावा, मुजफ्फरनगर में यलो अलर्ट तो है ही. साथ ही साथ भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar