काले चश्मे और टोपी वालों से खौफ खाया मुस्लिम देश, देखते ही पड़ जाता है पीछे!
- June 25, 2025
- 0
Last Updated:June 25, 2025, 12:24 IST Why 700 Hundred People Arrested in Iran: कई बार कुछ घटनाएं ऐसी हो जाती हैं, जिनके बाद हम कुछ चीज़ों से खौफ
Last Updated:June 25, 2025, 12:24 IST Why 700 Hundred People Arrested in Iran: कई बार कुछ घटनाएं ऐसी हो जाती हैं, जिनके बाद हम कुछ चीज़ों से खौफ
Last Updated:
ईरान में काला चश्मा और हैट पहने लोग बन गए संदिग्ध.
हाइलाइट्स
इस वक्त दुनिया के कई देश या तो युद्ध में हैं या फिर युद्ध जैसी स्थिति में जी रहे हैं. यही वजह है कि हर जगह अपनी खुफिया एजेंसी एक्टिव है और कोशिश कर रही है कि दुश्मन या उनके नुमाइंदों को किसी तरह पकड़कर बाहर किया जाए. ताजा मामला ईरान से सामने आया है, जहां का खुफिया और सैन्य तंत्र ऑपरेशन राइजिंग लायन के बाद भूखे कुत्तों की तरह पूरे देश में मोसाद के एजेंट्स को ढूंढ रहा है.
ईरान बाहरी लड़ाई इजरायल से ज़रूर लड़ रहा था लेकिन 13 जून से ही उसकी लड़ाई देश के अंदर मोसाद के एजेंट्स से अलग स्तर पर चल रही थी. ईरान सरकार को डर है कि मोसाद ने देश में गहरी घुसपैठ कर रखी है. राजधानी तेहरान से 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिन पर मोसाद के लिए जासूसी का आरोप था. इसके अलावा इस्फहान शहर में भी 60 ऐसे लोगों को पकड़ा गया, जिन पर अधिकारियों को शक था. ईरान ने कई मोसाद एजेंट्स को फांसी की सज़ा भी दी है और पूरे देश में ये संदेश दिया कि देशद्रोह की सज़ा मौत है.
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
