22 जून का मीन राशिफल…आज बचें इन 5 गलतफहमियों से, पढ़ें पूरा राशिफल और जानें
- June 22, 2025
- 0
शुभम मरमट, उज्जैन: उज्जैन के ज्योतिषाचार्य आनंद भारद्वाज का मानना है कि मीन राशि वालों की जिंदगी में आज ताजगी और तनाव दोनों का मिश्रण देखने को मिल
शुभम मरमट, उज्जैन: उज्जैन के ज्योतिषाचार्य आनंद भारद्वाज का मानना है कि मीन राशि वालों की जिंदगी में आज ताजगी और तनाव दोनों का मिश्रण देखने को मिल
शुभम मरमट, उज्जैन: उज्जैन के ज्योतिषाचार्य आनंद भारद्वाज का मानना है कि मीन राशि वालों की जिंदगी में आज ताजगी और तनाव दोनों का मिश्रण देखने को मिल सकता है. प्यार में हल्की-सी लकीर खिंच सकती है, स्वास्थ्य पर थोड़ा सा मोह ध्यान देने की मांग करता है, और करियर में नए दोस्त आपको सबसे कीमती तोहफा दे सकते हैं.
व्यापार में चमकदार दिन
जो मीन राशि वाले व्यापार-दुनिया में हैं या उसमें कूदने का ख्याल बना रहे हैं, उनके लिए आज मृदु रौशनी सा समय है. आनंद भारद्वाज कहते हैं कि आर्थिक लाभ आपको मुस्कुराहट दे सकता है कुछ सौदे, कुछ सौहार्द. इन मौकों को पकड़िए लेकिन जल्दबाजी से बचकर.
आर्थिक तंगी से बचें
आज खर्च थोड़ा बढ़ सकता है और आकस्मिक शामत आ सकती है. शांत दिमाग रखकर खर्च करें और किसी को उधार देने की गलती से बचें ताक़ीद है कि अब फैसला आपका होना चाहिए, सिर्फ दिल का नहीं.
प्यार में गलतफहमी से बचें
लव लाइफ में आज ये दिन “आम” कहा जा सकता है. साथी से तनाव बेवजह किसी मित्र के कारण आ सकता है. शब्द सोच-समझकर चुनें, वाणी पर नियंत्रण रखें वरना जलाएगा वो मुस्कुराहट की लौ भी. शादीशुदा जीवन अपेक्षाकृत शांत रहेगा.
दान-पुण्य से मिलेगा सुकून
आज के दिन सूर्य देव को अर्घ देने की सलाह है. साथ ही, गरीबों को ठंडा जल या पारंपरिक वस्त्र दान करने से मन को गहरी शांति मिलेगी जन्म-जन्मान्तर का पुण्य मिले ऐसा कहते हैं ज्योतिशास्त्री.
