नीरज चोपड़ा ने जीता पेरिस डायमंड लीग का खिताब, 88.16 मीटर का किया थ्रो
- June 21, 2025
- 0
Last Updated:June 21, 2025, 06:45 IST Diamond League: भारतीय भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को जर्मनी के जूलियन वेबर को पछाड़ते हुए दो साल बाद अपना
Last Updated:June 21, 2025, 06:45 IST Diamond League: भारतीय भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को जर्मनी के जूलियन वेबर को पछाड़ते हुए दो साल बाद अपना
Last Updated:
चोपड़ा ने जीता पेरिस डायमंड लीग का खिताब.
नई दिल्ली. भारतीय भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को जर्मनी के जूलियन वेबर को पछाड़ते हुए दो साल बाद अपना पहला डायमंड लीग खिताब जीता. 27 साल के चोपड़ा ने पहले राउंड में 88.16 मीटर का थ्रो फेंककर खिताब अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता में 90 मीटर क्लब के पांच प्रतियोगी शामिल थे. उनका दूसरा थ्रो 85.10 मीटर का था और उन्होंने अगले तीन प्रयासों में फाउल किया.
वेबर ने दोहा में अपने अंतिम राउंड में 91.06 मीटर का थ्रो फेंककर खिताब जीता था. 31 वर्षीय वेबर ने 23 मई को पोलैंड में जनुस्ज कुसोचिंस्की मेमोरियल मीट में भी चोपड़ा को हराया था, जहां दोनों ने ठंडी और बादल भरी परिस्थितियों में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कम प्रदर्शन किया था. वेबर ने 86.12 मीटर का थ्रो फेंका था जबकि चोपड़ा 84.14 मीटर का थ्रो फेंककर दूसरे स्थान पर रहे थे.
चोपड़ा ने जून 2023 में लॉज़ेन में 87.66 मीटर का थ्रो फेंककर अपना आखिरी डायमंड लीग खिताब जीता था. तब से लेकर शुक्रवार तक, उन्होंने छह डायमंड लीग मीटिंग्स में दूसरा स्थान हासिल किया था. यह चोपड़ा की पेरिस लेग में पहली जीत थी. उन्होंने 2017 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियन के रूप में पेरिस डायमंड लीग में हिस्सा लिया था और 84.67 मीटर का थ्रो फेंककर पांचवें स्थान पर रहे थे.
Contact: satyam.sengar@nw18.com
