January 29, 2026
Trending

बेन स्टोक्स ने क्यों भेजा विराट कोहली को चिठ्ठी, खत में लिखा क्या था?

  • June 18, 2025
  • 0

Last Updated:June 18, 2025, 18:24 IST इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि टेस्ट श्रृंखला में विराट कोहली जैसे प्रतिद्वंद्वी का सामना नहीं करना निराशाजनक है और

बेन स्टोक्स ने क्यों भेजा विराट कोहली को चिठ्ठी, खत में लिखा क्या था?

Last Updated:

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि टेस्ट श्रृंखला में विराट कोहली जैसे प्रतिद्वंद्वी का सामना नहीं करना निराशाजनक है और उन्हें लगता है कि इस दिग्गज स्टार की अनुपस्थिति से भारतीय टीम में उनके जुझारूपन और …और पढ़ें

बेन स्टोक्स ने क्यों भेजा विराट कोहली को चिठ्ठी, खत में लिखा क्या था?

Yashoraj IT Solutions

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की खबर के बाद स्टोक्स ने लिखी थी उनको चिठ्ठी

हाइलाइट्स

  • बेन स्टोक्स कोहली के बिना टेस्ट श्रृंखला को निराशाजनक मानते हैं.
  • स्टोक्स ने कोहली को संन्यास पर इमोशनल चिठ्ठी भेजी.
  • कोहली ने 123 टेस्ट में 9,230 रन बनाए, 30 शतक और 31 अर्धशतक.

नई दिल्ली. इंग्लैड में पहले टेस्ट की तारीख भी पास आ गई है दोनों टीमों ने अपनी फाइनल तैयारी भी शुरु कर दी है और इन सबके बीच में एक चर्चा है जो रुकने का नाम नहीं ले रही है और वो है विराट का इंग्लैंड के मैदानों पर 18 नंबर की सफेद जर्सी में में ना होना. फैंस तो फैंस इंग्लैंड टीम और उनके कप्तान बेन स्टोक्स को विराट की कमी अभी से खलना शुरु हो चुकी है.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि टेस्ट श्रृंखला में विराट कोहली जैसे प्रतिद्वंद्वी का सामना नहीं करना निराशाजनक है और उन्हें लगता है कि इस दिग्गज स्टार की अनुपस्थिति से भारतीय टीम में उनके जुझारूपन और जीतने की इच्छा की कमी दिखेगी. कोहली ने पिछले महीने खेल के पारंपरिक प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी.  विराट के अलावा रोहित शर्मा पहले ही सन्यांस ले चुके है और  भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शुभमन गिल के नेतृत्व वाली टीम को ब्रिटेन भेजा है.

विराट को लिखी इमोशनल चिठ्ठी 

स्टोक्स और विराट मैदान पर भले ही तगड़े कंपटीटर रहे हो पर जैसे ही स्टोक्स को विराट के सन्यांस के बारे में पता चला उन्होंने एक इमोशनल लेटर विराट को भेजा.  टेस्ट क्रिकेट के लिए अपना खास लगाव व्यक्त कर चुके इंग्लिश कप्तान ने  बताया कि कोहली के संन्यास की घोषणा के बाद उन्होंने उन्हें लिखित संदेश भेजा था. स्टोक्स ने उस संदेश में लिखा था कि उनके खिलाफ नहीं खेलना निराशाजनक होगा क्योंकि मुझे उनके खिलाफ खेलना पसंद है.  हम दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खेलना पसंद करते हैं क्योंकि जब हम मैदान पर होते हैं तो हमारी मानसिकता एक जैसी होती है कि यह  मैच जीतने की एक लड़ाई है.

नहीं देख पांएगे किसी पर 18 नंबर की जर्सी 

इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने विराट पर बात करते हुए कहा, भारत को मुकाबलों के दौरान उनके जुझारूपन, उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता और जीतने की उनकी इच्छा की कमी खलेगी. स्टोक्स ने आगे  कहा, उन्होंने 18 नंबर की जर्सी को अपना नंबर बना लिया है और किसी भारतीय टी शर्ट के पीछे 18 नंबर नहीं देखना थोड़ा अजीब होगा वह लंबे समय से उनके लिए शानदार रहे हैं. कोहली अपने शानदार करियर के दौरान टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े राजदूत में से एक रहे हैं और ऐसे समय में जब खेल का छोटा प्रारूप टी20 क्रिकेट परिदृश्य पर हावी हो रहा है, ऐसे में पारपंरिक प्रारूप के लिए उनके समर्थन से खेल के समर्थक बहुत खुश थे.

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में संन्यास लिया। उन्होंने 123 मैच में 46.85 के औसत से 9,230 रन बनाए हैं। उनके नाम 30 शतक और 31 अर्धशतक हैं।

homecricket

बेन स्टोक्स ने क्यों भेजा विराट कोहली को चिठ्ठी, खत में लिखा क्या था?

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar