इस कोर्स कर सरकारी नौकरी पक्की, यूपी में फ्री में करने का मिल रहा मौका
- June 15, 2025
- 0
Last Updated:June 15, 2025, 09:28 IST Free CCC Computer Course : रामपुर में OBC के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए फ्री ओ लेवल और CCC कंप्यूटर कोर्स की
Last Updated:June 15, 2025, 09:28 IST Free CCC Computer Course : रामपुर में OBC के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए फ्री ओ लेवल और CCC कंप्यूटर कोर्स की
Last Updated:
अंजू प्रजापति/रामपुर: अगर आप इंटर पास हैं कंप्यूटर सीखना चाहते हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है. जिले में ओ लेवल और CCC कंप्यूटर कोर्स के लिए फ्री ट्रेनिंग दी जा रही है, जो सरकारी नौकरियों में जरूरी योग्यता के तौर पर मानी जाती है. इतना ही नहीं ये कोर्स करके आप कंप्यूटर टीचर, ऑपरेटर, डाटा एंट्री, क्लर्क, और यहां तक कि सरकारी विभागों में कंप्यूटर बेस्ड भर्ती के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसकी एक प्रिंट कॉपी निकालकर उस पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर और हस्ताक्षर करके जरूरी कागजात जैसे जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, हाईस्कूल और इंटर की मार्कशीट व प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की कॉपी के साथ जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, कमरा नंबर-44 में जमा करना अनिवार्य है.
