January 29, 2026
Trending

इस पान पार्लर में बिकता है सोने का पान, यहां नेता-अभिनेता खाने आते हैं पान

  • May 28, 2025
  • 0

दिल्ली: अगर आप भी पान खाने के शौकीन हैं, तो आज हम आपको राजधानी दिल्ली की एक ऐसी पान की दुकान के बारे में बताएंगे, जिन्होंने भारत में

इस पान पार्लर में बिकता है सोने का पान, यहां नेता-अभिनेता खाने आते हैं पान

दिल्ली: अगर आप भी पान खाने के शौकीन हैं, तो आज हम आपको राजधानी दिल्ली की एक ऐसी पान की दुकान के बारे में बताएंगे, जिन्होंने भारत में पान पार्लर की शुरुआत की थी, जिनकी फ्रेंचाइजी भारत से लेकर विदेश तक में मौजूद है. साथ ही इनके पान के दीवाने बॉलीवुड स्टार से लेकर कई पॉलिटिशियन तक हैं और इनकी पान दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल की बेटी के शादी में भी सर्व किया गया था, तो चलिए जानते हैं ये कौन हैं पान वाले जिनकी पान की चर्चाएं हर जगह रहती हैं….

Yashoraj IT Solutions

यामू की पंचायत

दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस के बीचो बीच यामू की पंचायत पान की दुकान स्थित है, जहां के संचालक नवीन ने लोकल 18 के टीम से बात करते हुए बताया यह दुकान 1993 में श्री हरी भाई लालवानी ने भारत के पहला पान पार्लर की शुरुआत की थी. इसके दो ब्रांच आज सीपी में मौजूद हैं और एक थाईलैंड में भी इनकी दुकान स्थित है. वहीं उन्हें आगे बताया कि ऐसा पान पार्लर उस समय खोलने का मेन मकसद यह था कि एक ऐसी स्थान हो जहां बच्चे से लेकर बड़े और पारिवारिक लोग एक जगह जाकर पान का आनंद ले पाएं, क्योंकि पान हमारी पारंपरिक व्यंजन में से एक है.

नवीन ने बताया गौतम गंभीर रवि किशन, मीका सिंह, ऐसे कई सेलिब्रिटी हैं जो यहां आ चुके हैं. इसके अलावा पॉलीटिशियंस में भी उनके पान का आनंद लिया है और इन्होंने हाल फिलहाल में केजरीवाल के बेटी की शादी में अपनी पान की स्टाल लगाई थी, जहां सभी को इनका पान बहुत पसंद आया.

इतनी वैरायटी की मिलती है पान

इनके दुकान पर सबसे ज्यादा वैरायटी की पान मिलती है, जैसे कि चॉकलेट पान, स्ट्रॉबेरी बान, आइस पान, फायर पान, सिल्वर पान और इनका सबसे फेमस गोल्ड पान जो केवल ऑर्डर मिलने पर ही बनती है. वहीं इनकी पान की कीमत की बात करें तो ₹50 से शुरू होकर 5100 रुपए तक है.

टाइम और लोकेशन

इनकी पान की दुकान सुबह 11:30 से लेकर रात 11:30 तक खुली रहती है और लोकेशन की बात करें तो नजदीकी मेट्रो स्टेशन राजीव चौक है.

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar