Religion

'मैंने अपना दाहिना हाथ खो दिया' एक्ट्रेस की शादी पर जब खूब रोए राजेश खन्ना

Last Updated:

Actress Unique Love Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बी ग्रेड फिल्मों से अपना करियर शुरू किया था.वे फिर अपने टैलेंट के दम पर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन गईं. राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट थी. दोनों के अफेयर के किस्से भी खूब मशहूर थे….और पढ़ें

नई दिल्ली: ईरानी मूल की भारतीय एक्ट्रेस बला की खूबसूरत थी. उनमें टैलेंट भी भरपूर था. उन्होंने अपनी एक्टिंग, डांस और जिंदादिली से भारतीय दर्शकों का मन मोह लिया था. फिल्म स्टार्स भी उनके दीवाने थे. राजेश खन्ना उन्हें बहुत मानते थे. जब एक्ट्रेस की शादी हुई थी, तब राजेश खन्ना खूब रोए थे और कहा था कि मैंने अपना दाहिना हाथ खो दिया.

हम बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज की बात कर रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में बी ग्रेड फिल्मों में काम किया था. वे तब छोटे-मोटे किरदारों में नजर आती थीं. हिंदी सिनेमा के स्टार्स उनकी उपेक्षा करते थे. वे ईरान से ताल्लुक रखती थीं. एक्ट्रेस के ईरानी पिता ने उनके जन्म के सालभर बाद उनकी मां हबीब आगा से तलाक ले लिया था. मुमताज की मां फिर उन्हें अपने माता-पिता के घर ले आईं.

मुमताज के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, तो उन्होंने बहन मल्लिका के साथ फिल्मों में काम करने का निर्णय किया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस पहली बार 1958 की फिल्म ‘सोने की चिड़िया’ में दिखी थीं. वे फिर बी ग्रेड फिल्म ‘फौलाद’ में नजर आईं, जिसमें वे दारा सिंह के साथ नजर आईं. वे अपने शानदार करियर के लिए दारा सिंह को श्रेय देती हैं. वे 16 एक्शन फिल्मों में दारा सिंह के साथ लीड रोल में दिखी थीं.

mumtaz, rajesh khanna, mumtaz life story, mumtaz affairs, mumtaz rajesh khanna, rajesh khanna mumtaz, mumtaz rajesh khanna movies, Mumtaz dara singh, mumtaz actress news, mumtaz dara singh affairs, mumtaz actress, mumtaz movies, Mumtaz all movies

मुमताज ने राजेश खन्ना के साथ कुल 10 फिल्में की थीं.

दारा सिंह भी थे फिदा
कहते हैं कि दारा सिंह के साथ काम करते हुए मुमताज उन्हें दिल दे बैठी थीं. हालांकि, उनकी धीरे-धीरे दूरियां बढ़ने लगीं और वे अलग हो गए. दारा सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बॉलीवुड की वजह से मुमताज उनसे दूर हुईं. मुमताज की जोड़ी फिर राजेश खन्ना के साथ सुपरहिट हुई. फिल्म ‘दो रास्ते’ के ब्लॉकबस्टर होते ही मुमताज स्टार बन गईं.

राजेश खन्ना के साथ 10 फिल्मों में किया काम
मुमताज और राजेश ने करीब 10 फिल्मों में साथ काम किया था. उन्होंने साल 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी के बाद सिनेमा को अलविदा कह दिया और लंदन जाकर बस गईं. कहते हैं कि राजेश खन्ना उनकी शादी में खूब रोए थे और कहा था, ‘मैंने अपना दाहिना हाथ खो दिया.’ मुमताज ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मुझे बताया गया था कि राजेश खन्ना मेरी शादी के बाद काफी दुखी थे.

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Vindhyavasini Mata
Religion

माँ विंध्यवासिनी मंदिर (मंदिर), विंध्याचल धाम मिर्जापुर

माँ विंध्यवासिनी मंदिर (मंदिर), विंध्याचल धाम मिर्जापुर विन्ध्यवासिनी धाम, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के विन्ध्याचल नगर में गंगा के
Patan Devi Mandir, Patna: A Divine Abode of Shakti
Religion

Patan Devi Mandir, Patna: A Divine Abode of Shakti

परिचय भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर में मंदिरों का विशेष स्थान है। बिहार राज्य की राजधानी पटना में स्थित