बच्चों की पढ़ाई के लिए जुटाना है फंड? इन बातों को बांध लें गांठ
Last Updated:
बढ़ती शिक्षा लागत ने माता-पिता को बच्चों की पढ़ाई के लिए वित्तीय योजना पर अधिक ध्यान देने के लिए मजबूर कर दिया है. सही समय पर बचत और निवेश से उच्च शिक्षा और अंतरराष्ट्रीय पढ़ाई जैसे बड़े खर्चों का आसानी से प्रबंधन किया जा सकता…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बच्चों की पढ़ाई के लिए जल्द बचत शुरू करें.
- उच्च शिक्षा की लागत तेजी से बढ़ रही है.
- म्यूचुअल फंड, सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करें.
नई दिल्ली. बच्चों की शिक्षा के लिए वित्तीय प्रबंधन आज के समय में हर परिवार की प्राथमिकता बन गया है. स्कूल की शुरुआती पढ़ाई से लेकर स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स तक, हर स्तर पर खर्च में तेजी से वृद्धि हो रही है. बढ़ती महंगाई और शिक्षा की मांग को देखते हुए, समय पर सही वित्तीय रणनीति अपनाना बेहद जरूरी हो गया है.
शिक्षा का बच्चों के करियर और व्यक्तित्व निर्माण में अहम योगदान होता है. इसलिए, माता-पिता को एक व्यवस्थित दृष्टिकोण अपनाकर पहले से ही इन खर्चों की योजना बनानी चाहिए. नीचे दिए गए टिप्स से आप अपने बच्चे की शिक्षा के लिए फंड तैयार करने में मदद पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कंपनी आपके पीएफ अकाउंट में पैसा डाल रही है या नहीं? इन तरीकों से चुटकियों में लगेगा पता
भारत में शिक्षा की बढ़ती लागत को समझें
इंटरनेशनल डिग्री या कोर्स के लिए खर्च ₹50 लाख से ₹1 करोड़ या उससे अधिक हो सकता है. वहीं, नामी प्राइवेट स्कूलों की सालाना फीस ₹50,000 से ₹3 लाख तक हो सकती है. भारत में उच्च शिक्षा जैसे मेडिकल, इंजीनियरिंग या मैनेजमेंट कोर्स की लागत ₹10 लाख से ₹25 लाख तक जा सकती है.
बच्चों की शिक्षा के लिए बचत के आसान तरीके
बचत की शुरुआत जितनी जल्दी करेंगे, फंड उतना ही बड़ा होगा. जल्दी निवेश से आपको कंपाउंडिंग का अधिक फायदा मिलेगा और फंड पर पड़ने वाला वित्तीय दबाव कम होगा. बच्चों की शिक्षा की संभावित लागत को समझने के लिए मुद्रास्फीति का ध्यान रखें. उदाहरण के लिए, आज ₹10 लाख की फीस अगले 10 साल में ₹20 लाख से ज्यादा हो सकती है.
सही निवेश विकल्प चुनें
म्यूचुअल फंड: लंबी अवधि में इक्विटी म्यूचुअल फंड अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना: बेटी की पढ़ाई के लिए सुरक्षित और टैक्स-सेविंग विकल्प.
पीपीएफ: लंबी अवधि के लिए सुरक्षित और टैक्स-फ्री रिटर्न प्रदान करने वाला विकल्प.
फिक्स्ड डिपॉजिट: रूढ़िवादी निवेशकों के लिए एक सुरक्षित विकल्प.
फाइनेंशियल प्लानर की मदद लें
यदि आप निवेश योजनाओं को लेकर असमंजस में हैं, तो किसी वित्तीय सलाहकार की मदद लें. वे आपके बच्चे की शिक्षा के लिए एक स्पष्ट और व्यवहार्य योजना तैयार कर सकते हैं.