January 29, 2026
Info Tech

Apple के iPhone की 20वीं एनिवर्सरी पर पेश हो सकता है फोल्डेबल iPhone, स्मार्ट ग्लासेज

  • May 12, 2025
  • 0

दुनिया भर में लोकप्रिय iPhone की 20वीं एनिवर्सरी पर इसे बनाने वाली अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple की कुछ प्रोडक्ट्स को पेश करने की योजना है। इनमें पहला फोल्डेबल

Apple के iPhone की 20वीं एनिवर्सरी पर पेश हो सकता है फोल्डेबल iPhone, स्मार्ट ग्लासेज
दुनिया भर में लोकप्रिय iPhone की 20वीं एनिवर्सरी पर इसे बनाने वाली अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple की कुछ प्रोडक्ट्स को पेश करने की योजना है। इनमें पहला फोल्डेबल आईफोन शामिल हो सकता है। पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का मार्केट तेजी से बढ़ा है। इस मार्केट में दक्षिण कोरिया की Samsung की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। 

Yashoraj IT Solutions

Bloomberg के टेक्नोलॉजी जर्नलिस्ट Mark Gurman ने Power On न्यूजलेटर में बताया है कि आईफोन के दो दशक पूरे होने के मौके पर एपल का फोल्डेबल आईफोन पेश किया जाएगा। फोल्डेबल आईफोन 2027 में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। इसमें अन्य फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के विपरीत लगभग नहीं दिखने वाली डिस्प्ले क्रीज हो सकती है। इसके साथ ही कर्व्ड iPhone भी पेश किया जा सकता है। इसमें बिना किसी कटआउट के स्क्रीन हो सकती है। इस स्मार्टफोन में अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए Face ID सेंसर हो सकता है। 

इस न्यूजलेटर में Gurman ने कहा है कि कंपनी के पहले स्मार्ट ग्लासेज भी लॉन्च किए जा सकते हैं। एपल इसके लिए एक अलग चिप की मैन्युफैक्चरिंग करने की योजना बना रही है। ये  Meta Ray-Ban ग्लासेज के समान कार्य कर सकते हैं। इन स्मार्ट ग्लासेज में आर्टफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े Apple Intelligence फीचर्स दिए जा सकते हैं। कंपनी की योजना नए AirPods और Apple Watch के मॉडल्स भी लॉन्च करने की है। 

भारत में पिछले कुछ वर्षों में एपल के आईफोन और अन्य प्रोडक्ट्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। देश में कंपनी के नए रिटेल आउटलेट्स जल्द शुरू हो सकते हैं। एपल के ये स्टोर्स उत्तर प्रदेश में नोएडा के DLF Mall of India और महाराष्ट्र में पुणे के Kopa Mall में खोले जा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की दो अतिरिक्त स्टोर्स खोलने की योजना है। कंपनी के मौजूदा स्टोर्स दिल्ली और मुंबई में हैं। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में कंपनी की योजना के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि एपल ने नोएडा और पुणे में अपने तीसरे और चौथे स्टोर के लिए लोकेशन को तय कर लिया है। इसके अलावा यह मुंबई और बेंगलुरु में दो स्टोर्स के लिए लोकेशन की तलाश कर रही है। कंपनी के मौजूदा दो स्टोर्स का सेल्स के पहले वर्ष में संयुक्त रेवेन्यू लगभग 800 करोड़ रुपये का था। इसमें दिल्ली में साकेत के स्टोर की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत की थी। देश में कंपनी ने आईफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग को भी बढ़ाया है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar