iQOO Pad 5 Pro, iQOO Pad 5 होंगे बड़ी डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ लॉन्च
- May 12, 2025
- 0
iQOO नए गेमिंग टैबलेट पर काम कर रहा है जो कि 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। ब्रांड इस महीने चीन में एक लॉन्च
iQOO नए गेमिंग टैबलेट पर काम कर रहा है जो कि 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। ब्रांड इस महीने चीन में एक लॉन्च
आपको बता दें कि iQOO ने बीते साल iQOO Pad 2 सीरीज के टैबलेट लॉन्च किए थे। हालांकि, पोस्टर से पता चला है कि आगामी टैबलेट को Pad 3 और Pad 4 के बजाय Pad 5 सीरीज कहा जाएगा। ब्रांड ने खुलासा किया कि Pad 5 सीरीज बड़ी स्क्रीन पर पीसी-लेवल परफॉरमेंस पेश करेगी, लेकिन स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है।
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन की हालिया वीबो पोस्ट में लॉन्च से पहले खुलासा हो गया है। लीक के अनुसार, iQOO इस साल दो फ्लैगशिप टियर टैबलेट लॉन्च करने का प्लान बना रहा है। iQOO Pad 5 Pro में 13 इंच डिस्प्ले और दूसरे iQOO Pad 5 में 12.1 इंच की डिस्प्ले है। iQOO Pad 5 में 12.1 इंच की 2.8K LCD डिस्प्ले मिल सकती है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट मिलेगा। यह 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगा। वहीं बड़े मॉडल में 3.1K रेजॉल्यूशन के साथ 13 इंच की LCD डिस्प्ले मिल सकती है। इसमें डाइमेंसिटी 9400+v चिपसेट होगा। वहीं 66W फास्ट चार्जिंग होगी। यह मॉडल Vivo Pad 5 Pro पर बेस्ड हो सकता है, जिसमें डाइमेंसिटी 9400 चिप है।
iQOO Watch 5 में वाइब्रेंट, स्प्लिट-टोन रेड और ब्लू KPL-थीम वाले वॉच फेस के साथ सर्कुलर डायल है। इसमें स्पोर्टी ड्यूल टोन फैब्रिक स्ट्रैप और स्लीक ब्लैक केस है, जो एक बोल्ड और एनर्जेटिक ईस्पोर्ट्स एस्थेटिक है। Watch 5 के स्पेसिफिकेशंस का अभी पता नहीं चला है। हालांकि, यह बीते महीने लॉन्च हुए Vivo Watch 5 के समान होने की संभावना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
