January 29, 2026
Info Tech

Vivo S30 Pro Mini होगा छोटे पैक में बड़ा धमाका! 6500mAh बैटरी, 100W चार्जिंग जैसे फीचर्स हुए लीक

  • May 9, 2025
  • 0

Vivo अपनी S सीरीज में एक नया कॉम्पेक्ट फोन लॉन्च करने की तैयारी में है जो पावरफुल भी बताया जा रहा है। यह फोन Vivo S30 Pro Mini

Vivo S30 Pro Mini होगा छोटे पैक में बड़ा धमाका! 6500mAh बैटरी, 100W चार्जिंग जैसे फीचर्स हुए लीक
Vivo अपनी S सीरीज में एक नया कॉम्पेक्ट फोन लॉन्च करने की तैयारी में है जो पावरफुल भी बताया जा रहा है। यह फोन Vivo S30 Pro Mini के नाम से लॉन्च हो सकता है। कंपनी के एक अधिकारी की ओर से Weibo पर कंफर्म किया गया है कि फोन मई के अंत में लॉन्च हो सकता है। कंपनी का कहना है कि यह फोन Vivo S Pro लाइनअप में एक छोटा, लेकिन दमदार एडिशन होगा। फोन फ्लैगशिप परफॉर्मेंस देने वाला बताया जा रहा है और साथ में हैंड-फ्रेंडली भी होगा। आइए जानते हैं डिटेल्स। 

Yashoraj IT Solutions

Vivo S30 Pro Mini Specifications 
Vivo S30 Pro Mini के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह फोन 6.31 इंच के OLED फ्लैट डिस्प्ले पैनल के साथ आ सकता है। जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन का सपोर्ट होगा। फोन का साइज बिल्कुल Vivo X200 Pro Mini के जैसा होगा। कॉम्पेक्ट होने के बावजूद फोन में 6500mAh बैटरी होगी। किसी कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन में यह अबतक की सबसे बड़ी बैटरी (via) हो सकती है। रोचक रूप से इसके साथ में कंपनी 100W चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है। कॉम्पेक्ट फोन में ऐसा कॉम्बिनेशन बहुत दुर्लभ कहा जा सकता है। 

फोन को लेकर आए अन्य लीक्स की मानें तो इस फोन में 50MP Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा आ सकता है। फोन में Fuji स्टाइल इमेज फिल्टर देखने को मिल सकते हैं। फोन प्रीमियम बिल्ड के साथ आ सकता है। इसमें मिडल में मेटल फ्रेम आ सकता है और कलर वेरिएंट्स भी लुभावने हो सकते हैं जो इसे प्रीमियम लुक देंगे। 

Vivo S30 लाइनअप के अन्य मॉडल्स में 6.67 इंच OLED फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है। इनमें Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट आ सकता है। यहां भी कंपनी 6500mAh बैटरी दे सकती है। Vivo S30 Pro Mini के साथ कंपिटिशन करने के लिए मार्केट में प्रतिद्वंदी पहले से मौजूद हैं जिसमें OnePlus 13T जैसे नाम शामिल हैं। फोन में 6260mAh बैटरी दी गई है। Vivo S30 Pro Mini के ग्लोबल मार्केट में भी आने की खबर है। ग्लोबल लेवल पर फोन को Vivo X200 FE के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar