January 29, 2026
Trending

फेसबुक-इंस्टा छोड़ा, JEE और MP बोर्ड पर ध्यान जोड़ा… अब हर कोने में गूंज रहा

  • May 9, 2025
  • 0

Last Updated:May 09, 2025, 00:04 IST MP Board Results: सतना के हर्ष पांडे ने MP बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में 98% अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया. सिर्फ

फेसबुक-इंस्टा छोड़ा, JEE और MP बोर्ड पर ध्यान जोड़ा… अब हर कोने में गूंज रहा

Last Updated:

MP Board Results: सतना के हर्ष पांडे ने MP बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में 98% अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया. सिर्फ ऑनलाइन संसाधनों से पढ़ाई कर यह उपलब्धि हासिल की. स्मार्ट स्टडी, अनुशासन और तकनीक के संयोजन स…और पढ़ें

X

Yashoraj IT Solutions
MP

MP बोर्ड टॉपर: सतना के हर्ष पांडे ने 98% के साथ मारी बाजी, पाई सेकंड रैंक 

हाइलाइट्स

  • हर्ष पांडे ने MP बोर्ड 12वीं साइंस में 98% अंक प्राप्त किए.
  • हर्ष का सपना आईआईटी या एनआईटी से बीटेक करना है.
  • हर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया.

सतना. मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम में सतना जिले के छात्र हर्ष पांडे ने साइंस स्ट्रीम में दूसरा स्थान हासिल कर सभी को चौंका दिया है. हर्ष ने 500 में से 490 अंक प्राप्त किए, यानी 98 प्रतिशत. उन्होंने यह सफलता सतना के वेंकट क्रमांक 1 विद्यालय से पढ़ाई कर हासिल की है.

ऑनलाइन संसाधनों से पढ़ाई
हर्ष के पास पढ़ाई के लिए केवल फिजिक्सवाला का एक साल का ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन था. इसके बावजूद उन्होंने दिन में 5 से 6 घंटे पढ़ाई कर यह उपलब्धि हासिल की. लोकल 18 से बातचीत में हर्ष ने बताया कि टेक्नोलॉजी का सही उपयोग कर सफलता पाई जा सकती है. उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूरी बनाए रखी ताकि समय की बर्बादी न हो.

पढ़ाई के साथ खेल और अनुशासन का संतुलन
हर्ष ने पढ़ाई के साथ-साथ खेल और मनोरंजन को भी संतुलन के साथ समय दिया. उनका मानना है कि रोज 10-12 घंटे पढ़ाई करना जरूरी नहीं. बल्कि स्मार्ट स्टडी और समय का सही प्रबंधन ज़रूरी है. हर्ष हर सुबह 5 बजे उठकर दौड़ते और एक्सरसाइज करते थे. यह उनकी दिनचर्या का हिस्सा था, जिससे वे मानसिक रूप से तरोताज़ा रहते थे.

सिविल सेवा की तैयारी का सपना
अब हर्ष का लक्ष्य किसी प्रतिष्ठित आईआईटी या एनआईटी में दाखिला लेकर कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना है. इसके बाद वे सिविल सेवा या किसी अन्य सरकारी सेवा में जाना चाहते हैं. हर्ष ने जेईई मेन्स में 97 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं और अब वे 18 मई को जेईई एडवांस की परीक्षा देंगे.

माता-पिता और शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय
हर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. उन्होंने कहा कि परिवार का सहयोग न होता तो यह संभव नहीं था. उनके पिता सुनील पांडे पेशे से एडवोकेट हैं. उन्होंने बताया कि हर्ष शुरू से ही प्रतिभाशाली रहा है और उन्हें हमेशा विश्वास था कि बेटा कुछ बड़ा करेगा. हर्ष को स्कूल, कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी और शहरवासियों द्वारा सम्मानित किया गया है, जिससे परिवार में खुशी का माहौल है.

बेटे ने साकार किया सपना
हर्ष की मां रजनी पांडे ने बताया कि हर्ष शुरू से ही पढ़ाई में होशियार था और उन्हें कभी होमवर्क के लिए कहना नहीं पड़ा. उन्होंने कहा कि बेटे की मेहनत, लगन और परिवार का सहयोग ही उसकी सफलता की असली कुंजी है. उन्होंने बताया कि उनकी इच्छा थी कि बेटा टॉप करे और अब वह सपना पूरा हो गया है.

homemadhya-pradesh

फेसबुक-इंस्टा छोड़ा, JEE और MP बोर्ड पर ध्यान जोड़ा… अब हर कोने में गूंज रहा

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar