January 29, 2026
Info Tech

India-Pakistan Tension: पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक! भारत में 8 हजार से ज्यादा अकाउंट बैन! X बोला …

  • May 9, 2025
  • 0

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारत सरकार ने एक और अहम कदम उठाया है। भारत सरकार ने Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को भारत

India-Pakistan Tension: पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक! भारत में 8 हजार से ज्यादा अकाउंट बैन! X बोला …
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारत सरकार ने एक और अहम कदम उठाया है। भारत सरकार ने Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को भारत में इसके 8 हजार से ज्यादा अकाउंट्स ब्लॉक करने का ऑर्डर दिया है जिसके बाद X ने अब ये अकाउंट्स ब्लॉक करना शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला, और सरकार के द्वारा उठाए गए इस कदम के पीछे की वजह क्या हो सकती है। 

Yashoraj IT Solutions

पहलगाम अटैक के दो हफ्ते बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को गुरुवार को देश के 8 हजार अकाउंट्स को बैन करने का आदेश दिया जिसके बाद एक्स की ओर से ये अकाउंट्स बंद कर दिए गए हैं। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की ओर से ये कार्रवाई सरकार के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी करने के बाद की गई है। अकाउंट बंद करने के बाद एक्स ने अपने एक बयान में कहा कि उसे सरकार से इस संबंध में आदेश मिले थे। एक्स ने यह भी कहा कि सरकार ने एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी कर 8000 अकाउंट बैन करने को कहा था। ऐसा नहीं करने की स्थिति में कंपनी पर पेनाल्टी लगाई जा सकती थी।

8 हजार से ज्यादा अकाउंट्स बैन करवाने का यह कदम पाकिस्तान द्वारा जम्मू एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश के बाद उठाया गया है। X की ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स टीम ने अकाउंट्स ब्लॉक करने की जानकारी दी। ऑर्डर में कहा गया है कि यदि एक्स इन अकाउंट्स को ब्लॉक नहीं करता है, तो कंपनी को भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है और इसके स्थानीय कर्मचारियों को जेल भी जाना पड़ सकता है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर झूठी खबरें फैलाकर लोगों के बीच आक्रोश पैदा करने से रोकने के लिए सरकार की यह कवायद है। ब्लॉक किए गए इन अकाउंट्स में इंटरनेशनल न्यूज आउटेल और कई दिग्गज हस्तियों के अकाउंट्स शामिल हैं। एक्स की ओर से कहा गया कि कई मामलों में सरकार में यह नहीं बताया कि इन अकाउंट्स से कौन सी पोस्ट भारतीय कानूनों का उल्लंघन करती हैं। ब्लॉक किए गए अकाउंट्स के लिए कोई कारण शेयर नहीं किया गया। 

X का यह भी कहना है कि वे सरकार की इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं। उन्होंने सिर्फ भारत में अपने प्लेटफॉर्म को बनाए रखने के लिए आदेशों का पालन करने का फैसला किया। कंपनी ने कहा कि भारत में लोगों के लिए जानकारी तक पहुंच बनाए रखना महत्वपूर्ण है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें


source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar