Trending

जम्‍मू अटैक लाइव- S400 और एयर डिफेंस सिस्‍टम ने 4 मिसाइलों को मार ग‍िराया

पाक‍िस्‍तानी आर्मी ने जम्मू में ताबड़तोड़ हमले क‍िए हैं. ड्रोन और मिसाइलों से टारगेट क‍िया है. पठानकोट एयरबेस पर भी अटैक क‍िया गया है. पाक‍िस्‍तानी आर्मी के निशाने पर ज्‍यादातर सैन्‍य बेस हैं. इसके बाद एयर‍ डिफेंस सिस्‍टम S400  को एक्‍ट‍िव कर द‍िया गया. उसने 8 मिसाइलों और ज्‍यादातर ड्रोन को हवा में ही मार ग‍िराया है. जम्‍मू अटैक का लाइव अपडेट यहां पढ़ें…

एक और बड़ी खबर आ रही है. अखनूर में भी तेज फायरिंग की आवाज सुनी जा रही है. सभी लोगों को बंकरों में भेजा जा रहा है.

जम्‍मू यूनिवर्सिटी के पास तीन ड्रोन ग‍ि‍राए गए हैं. एयर डिफेंस सिस्‍टम ने तीनों ड्रोन नष्‍ट कर द‍िए हैं. लोगों को सुरक्ष‍ित जगहों पर भेजा जा रहा है.

उधर, राजस्‍थान बॉर्डर के सभी जिलों में बिजली काट दी गई है. सुबह चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. अस्पतालों को अलर्ट कर द‍िया गया है. जैसलमेर में बॉर्डर से 100 किलोमीटर पहले बेरिकेडिंग लगाकर रास्ते बंद किए गए हैं. बाड़मेर में बॉर्डर इलाके में ग्रामीणों को गांव खाली करने के लिए तैयार रहने को कहा है. कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

राजौरी के नौशेरा में भी फायरिंग हो रही है. पूंछ में भी फायरिंग शुरू हो गई है. चारों ओर से धमाके की आवाज आ रही है. आसमान में भी आग दिख रही है. एयर डिफेंस सिस्‍टम ने सारी मिसाइलों को ध्‍वस्‍त कर द‍िया है.

पाकिस्तानी सेना ने केरन कुपवाड़ा में भारतीय सेना के बंकरों पर गोलीबारी की. भारतीय सेना ने पूंछ और राजौरी इलाके को रेड जोन घोषित कर द‍िया है. इसका मतलब साफ है क‍ि रातभर अटैक हो सकता है. भारतीय सेना इसका जवाब दे रही है.

आकाश डिफेंस सिस्‍टम ने दुश्मन के सारे इरादों को नेस्‍तनाबूद कर द‍िया है. आकाश डिफेंस सिस्‍टम का यह जबरदस्‍त प्रदर्शन है. इस बीच राजस्‍थान के जैसलमेर में भी धमाके की खबर है, लेकिन वहां भी आकाश डिफेंस सिस्‍टम ने सारी कोश‍िश नाकाम कर दी है.

सरकार का बयान आया है. रक्षा विभाग ने कहा, हमको खतरे का अंदाजा था. हमने सारे हमले नाकाम कर द‍िया. हमारे एयर डिफेंस सिस्‍टम का काम शानदार रहा.

पूरे जम्मू में ब्लैक आउट है. कुछ फोन कनेक्‍शन भी नहीं चल रहे हैं. पाक‍िस्‍तानी सेना एक ओर बार्डर पर फायरिंग कर रही है तो दूसरी ओर मिल‍िट्री इंस्‍टालेशन को निशाना बनाने की कोश‍िश कर रही है. हालांकि हमारे एयर डिफेंस सिस्‍टम ने सबको ध्‍वस्‍त कर द‍िया.

जम्‍म, उधमपुर, पठानकोट, अखनूर समेत कई इलाकों में एक साथ अटैक क‍िए गए हैं. इसके बाद सभी इलाकों में ब्‍लैकआउट कर द‍िया गया है. सिक्‍योरिटी इलाकों से लोगों को हटाया जा रहा है ताक‍ि कोई हादसा न होने पाए.

भारत के एयर डिफेंस सिस्‍टम ने पाक‍िस्‍तान की 8 मिसाइलों को तबाह कर द‍िया. जम्‍मू और पठानकोट एयरबेस पूरी तरह सुरक्ष‍ित है. उसे नुकसान पहुंचाने के सारे मंसूबे ध्‍वस्‍त हो गए हैं.

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन