January 29, 2026
Trending

माडलिंग की दुनिया में बना अक्षिता डबराल का डंका, बनीं मिश एशिया स्टार-2025

  • May 5, 2025
  • 0

Last Updated:May 05, 2025, 20:36 IST अक्षिता डबराल ने मिस्टर एंड मिस एशिया स्टार 2025 प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर अंबिकापुर और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया.

माडलिंग की दुनिया में बना अक्षिता डबराल का डंका, बनीं मिश एशिया स्टार-2025

Last Updated:

अक्षिता डबराल ने मिस्टर एंड मिस एशिया स्टार 2025 प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर अंबिकापुर और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया. वे 10वीं कक्षा की छात्रा हैं.

X

Yashoraj IT Solutions
मिस

मिस एशिया स्टार 2025

हाइलाइट्स

  • अक्षिता डबराल ने मिस एशिया स्टार 2025 का खिताब जीता.
  • अक्षिता 10वीं कक्षा की छात्रा हैं और मिस ओडिशा 2023 भी रह चुकी हैं.
  • अक्षिता की सफलता ने अंबिकापुर और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया.

अम्बिकापुर:- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की रहने वाली होनहार छात्रा अक्षिता डबराल ने चंडीगढ़ में आयोजित मिस्टर एंड मिस एशिया स्टार 2025 प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. अक्षिता डबराल होली क्रॉस कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा हैं. उन्होंने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मिस एशिया स्टार 2025 का खिताब अपने नाम किया है.

यह प्रतियोगिता 27 और 28 अप्रैल को चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, झांझरी में आयोजित की गई थी, जिसे NFMG PRODUCTION ने आयोजित किया. प्रतियोगिता के लिए देशभर के 9 जोन से चयन प्रक्रिया के जरिए कुल 80 महिला और 50 पुरुष प्रतिभागियों को फाइनल राउंड में शामिल किया गया था. इन प्रतिभागियों में से महिला और पुरुष वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वालों को खिताब दिए गए.

साल 2023 में जीता मिस ओडिशा का खिताब
अक्षिता डबराल की इस सफलता के पीछे उनकी प्रतिभा और बहुआयामी रुचियों का अहम योगदान रहा है. वे शुरू से ही पेंटिंग, डांस, भाषण, पब्लिक स्पीकिंग और मॉडलिंग जैसे रचनात्मक क्षेत्रों में सक्रिय रही हैं. उन्होंने कई पेंटिंग प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और साल 2023 में मिस ओडिशा के खिताब से भी सम्मानित हो चुकी हैं.

अक्षिता पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के प्रति गहरी रुचि रखती हैं. उनकी शैक्षणिक उपलब्धियां भी सराहनीय रही हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, स्कूल की प्राचार्या, शिक्षकों और दोस्तों को दिया है, जिनका सहयोग उन्हें हर कदम पर मिला. उनका कहना है कि आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया.

पूरे जिले को किया गौरवान्वित
छत्तीसगढ़ की इस बेटी की जीत ने न सिर्फ अंबिकापुर को गौरवान्वित किया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि छोटे शहरों की प्रतिभाएं भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी छाप छोड़ सकती हैं. वहीं अक्षिता डबराल की माता उसकी बेटी की इस सफलता से उत्साहित हैं और अपने बेटी को शुरू से ही माडलिंग पढ़ाई के लिए घर से प्रेरित किया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि अक्षिता डबराल शुरू से ही पढाई के साथ-साथ अन्य एक्टिविटिस में हिस्सा लिया करती थी, सभी प्रतियोगियों में शिरकत करना उसकी पहली प्राथमिकता थी.

यही वजह है कि आज उन्होंने मिश एशिया स्टार का खिताब जीतकर परचम लहराई है, ये माता-पिता के लिए गर्व की बात है. अक्सर आप देखेंगे कि बेटियों को माडलिंग जैसे प्रतियोगिताओं के लिए परिजन मना करते हैं. ऐसे में उन लोगों से भी अपील है कि अगर जिस काम में मन लगाकर काम किया जाए, तो सफलता क़दम चुमती है. हर बेटियों में हुनर की कोई कमी नहीं है. अगर बेटियों को प्रेरित किया जाए, तो सरगुजा और छत्तीसगढ़ से बहुत सारे बेटी नाम रोशन करते हुए नजर आएंगे.

homechhattisgarh

माडलिंग की दुनिया में बना अक्षिता डबराल का डंका, बनीं मिश एशिया स्टार-2025

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar