Bihar CHO Naukri: बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बंपर सरकारी नौकरियां हैं. बिहार सरकार की हेल्थ सोसाइटी (SHS) की ओर से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://shs.bihar.gov.in/ पर जाकर करना है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मई 2025 है.
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद के लिए योग्यता
बिहार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक नर्सिंग के साथ सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ (CCH) या जनरल नर्स एंड मिडवाइफरी (GNM) कोर्स किया होना चाहिए. इसके अलावा बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक नर्सिंग के साथ कम्युनिटी हेल्थ में सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए.
उम्र सीमा
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 साल है. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अप्रैल 2025 को आधार बनाकर की जाएगी. हर एक वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग है, जो इस प्रकार है-
अधिकतम उम्र सीमा
अनारक्षित वर्ग/EWS (पुरुष वर्ग)-37 साल
पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा (पुरुष और महिला)-40 वर्ष
अनारक्षित वर्ग/EWS (महिला)-40 वर्ष
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला)-42 साल
आवेदन शुल्क
सामान्य/पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग-500 रुपये
एससी और एसटी (बिहार राज्य के स्थायी निवासी) वर्ग- 125 रुपये
राज्य के बाहर के उम्मीदवार चाहे वे किसी भी वर्ग के महिला/पुरुष हों- 500 रुपये
दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या इससे अधिक) के लिए-125 रुपये
Bihar SHS NHM CHO Recruitment 2025 Notification link