January 29, 2026
Trending

‘आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा’, मासूम ने की मुर्गी को राइड पर ले जाने की कोशिश!

  • May 5, 2025
  • 0

Last Updated:May 05, 2025, 18:32 IST एक वायरल वीडियो में एक बच्चा अपनी पालतू मुर्गी को साइकिल पर बैठाकर राइड पर ले जाने की कोशिश कर रहा है.

‘आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा’, मासूम ने की मुर्गी को राइड पर ले जाने की कोशिश!

Last Updated:

एक वायरल वीडियो में एक बच्चा अपनी पालतू मुर्गी को साइकिल पर बैठाकर राइड पर ले जाने की कोशिश कर रहा है. उम्मीद के खिलाफ वह इसमें सफल भी हो जाता है. लोगों ने बच्चे की मासूमियत और मुर्गी की दोस्ती की तारीफ की है….और पढ़ें

‘आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा’, मासूम ने की मुर्गी को राइड पर ले जाने की कोशिश!

Yashoraj IT Solutions

बच्चा जो कर रहा था उसे हर किसी को यही लगेगा कि वह नहीं कर पाएगा. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • बच्चे ने मुर्गी को साइकिल पर बैठाया
  • वीडियो में बच्चे की मासूमियत की तारीफ
  • वीडियो को प्रेरणा देने वाला बताया गया है

कई बार हम जो सोचते हैं, वैसा बिलकुल नहीं होता है. ऐसी घटनाएं हो जाती है कि हम जो किसी अनुभवी, ज्ञानी होकर सोच रहे थे, वह तो नहीं होता है, बल्कि कुछ और ही हो जाती है. हमारी सारी की सारी भविष्यवाणी फेल हो जाती है.एक एक्सपर्ट के तौर पर हम, नई घटना क्यों हुई, यह समझाने में नाकाम हो जाते हैं. एक वायरल वीडियो में हमें ऐसा ही कुछ दिख रहा है. लेकिन इसमें जो होता है वह बहुत ही प्रेरित करने वाला है. इसमें एक मासूम बच्चा  अनजाने में ऐसी कोशिश कर रहा है जिसे देख कोई भी कह देगा कि वह सफल नहीं होगा. वह मुर्गी को अपनी साइकिल पर बैठा कर राइड पर जाना चाहता है. लेकिन हम देखते हैं कि हम गलत साबित होते हैं.

मुर्गी के साथ राइड की कोशिश
इस क्यूट से वीडियो में नन्हा बच्चा पालतू मुर्गी के पकड़ रहा है. मुर्गी तो पकड़ में आ जाती है, लेकिन वह उसे गिरी हुई साइकिल की सीट पर बैठाने की कोशिश करने लगता है. वीडियो के कैप्शन में भी लिखा है, “उसे बताने वाला कोई नहीं था कि वह नामुमकिन है” वीडियो शेयर करने वाला शख्स भी यही बताना चाहते था कि मुर्गी हाथ में तो बड़ी मुश्किल से आती हैं, तो ऐसे में कौन उम्मीद करेगा कि मुर्गी साइकिल की सीट पर बैठेगी और बैठी रहेगी.

मिल गई कामयाबी
लेकिन हम वीडियो मे कुछ और ही होता देखते हैं. मासूम बच्चा ना केवल सीट पर मुर्गी को बैठा देता है, बल्कि उसके बाद साइकिल को उठाता है, उसमें पैर डाल करता है और थोड़ी दूर साइकिल पैदल चला कर ले भी जाता है. कमाल की बात ये रहती है कि इस दौरन साइकिल से मुर्गी बिलकुल नहीं गिरती है और ना वह भाग या उड़ कर दूर जाती है.

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar