SSP को देखते ही रोने लगा मंदिर का पुजारी, SO समेत समेत 3 सस्पेंड
- May 5, 2025
- 0
Last Updated:May 05, 2025, 18:02 IST Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित हरसोली गांव में नाथ संप्रदाय का मंदिर है. मंदिर
Last Updated:May 05, 2025, 18:02 IST Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित हरसोली गांव में नाथ संप्रदाय का मंदिर है. मंदिर
Last Updated:
मुजफ्फरनगर में मंदिर के महत से वसूली के आरोप में एसओ समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, एसएसपी ने की कार्रवाई..
हाइलाइट्स
मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में खाकी की ऐसी काली करतूत सामने आई है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. यहां पर एक मंदिर के महत से पुलिसकर्मियों ने पैसों की अवैध उगाही की. परेशान होकर महंत ने इसकी शिकायत एसएसपी मुजफ्फरनगर से की. मामले में जांच के बाद एसएसपी के आदेश पर दो सिपाही को निलंबित करते हुए एक दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामला शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित हरसोली गांव का है. नाथ संप्रदाय के शिव मंदिर के महंत सुखराम ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले थाने बुलाकर शाहपुर थाना इंचार्ज दीपक कुमार ने उससे 31 हजार रुपये लिए थे।. आरोप ये भी लगाया कि इंस्पेक्टर की ओर से डेढ़ लाख रुपये की मांग की गई थी .
महंत सुखराम ने आरोप लगाया कि हरसोली चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह ने उसे चौकी पर बुलाकर उससे 21 हजार रुपये लिए. उगाई का सिलसिला यहीं नहीं रुका. चौकी पर तैनात कांस्टेबल ऋतिक ने 31000 रुपये और कांस्टेबल उमेश ने अपने कमरे में इनवर्टर की बैटरी रखवाने के नाम से 15000 रुपये की मांग की. 1000 रुपये उसने महंत सुखराम से शराब के लिए भी लिये थे. महंत सुखराम ने ऑनलाइन पैसे दिए थे. परेशान होकर जब महंत सुखराम ने इसकी शिकायत एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह से की. एसएसपी ने सीओ बुढ़ाना गजेंद्र सिंह से जांच कराई. शिकायत सही पाए जाने पर इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर के आदेश पर चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया. कांस्टेबल ऋतिक और उमेश को सस्पेंड कर दिया गया है.
पुलिस प्रशासन मुझे परेशान कर रहा : पीड़ित महंत
महंत सुखराम का कहना है, ‘मुझे प्रशासन परेशान कर रहा है. एसओ ने मुझे बुलवाया. हरवीर प्रधान ने यह सारा मामला करवाया. वह गांव का पूर्व प्रधान है. उसने कहा कि महंत के पास से पैसे की वसूली करो. वहां पैसा बहुत ज्यादा आ रखा. मेरे ऊपर दबाव बनाया कि डेढ़ लाख रुपये देने होंगे.. मैंने 31 हजार रुपये दे दिए. फिर दरोगा ने बुलाया और कह कि तुमने 31 हजार रुपये एसओ को दिए दिए हैं तो मुझे ₹21000 जरूर चाहिए. मैंने 21 हजार दे दिए. एक ऋतिक कांस्टेबल था. वह मुझ्से 31000 रुपये लेकर चला गया. बोल रहा था कि उसे एसी लगवानी है. मैंने उसके अकाउंट में डाल दिए. एक उमेश कांस्टेबल है. उसने कहा कि हमें शराब के पैसे दो. मेरे कमरे पर बैटरा रखवा दो. ₹15000 ले लिए.’
एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल क्या बोले
एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया, ‘4 मई थाना शाहपुर के हरसौली चौकी में एक शिकायत प्राप्त हुई कि मंदिर कमेटी के लोगों से चौकी के कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा मांग की गई. शिकायत पर सीओ बुढ़ाना को मौके पर भेज कर जांच कराई गई. जांच के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अध्यक्ष के द्वारा दो पुलिसकर्मी, एक आरक्षी और एक मुख्य आरक्षी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. हरसौली चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है. पूरे मामले में प्रारंभिक जांच का आदेश दे दिया गया है. जांच के उपरांत जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.’
