January 29, 2026
Trending

'भारत हमला करेगा…' कहने वाले पाक मंत्री का X ब्लॉक, शहबाज का यूट्यूब भी बंद

  • May 3, 2025
  • 0

Live now Last Updated:May 03, 2025, 08:24 IST India-Pakistan War Live: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते काफी नाजुक हो गए हैं. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नेताओं और

'भारत हमला करेगा…' कहने वाले पाक मंत्री का X ब्लॉक, शहबाज का यूट्यूब भी बंद

Live now

Yashoraj IT Solutions

Last Updated:

India-Pakistan War Live: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते काफी नाजुक हो गए हैं. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नेताओं और सेना की रातों की नींद उड़ी हुई हैं. पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर सेना के अधिकारियों सं…और पढ़ें

'भारत हमला करेगा...' कहने वाले पाक मंत्री का X ब्लॉक, शहबाज का यूट्यूब भी बंद

भारत-पाकिस्तान टेंशन लाइव न्यूज

India-Pakistan War Live: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को हर तरफ से घेरने की तैयारी चल रही है. न केवल अटैक से बल्कि कूटनीति से भी पाकिस्तान का हुक्का-पानी बंद करने की तैयारी चल रहा है. इसी क्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को यूरोपीय संघ के अपने समकक्ष काजा कल्लस से बात की. उन्होंने पहलगाम पाकिस्तानी आतंकियों की हिंदुओं के खिलाफ बर्बरता की जानकारी दी.

यूरोपीय संघ ने नई दिल्ली और इस्लामाबाद से “संयम” दिखाने की बात कही. साथ ही, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई के बारे में अटकलों के बीच तनाव को कम करने के लिए बातचीत का रास्ता अपनाने पर जोर दिया. यूरोपिय संघ की प्रतिक्रिया अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो द्वारा दोनों देशों से पहलगाम आतंकी हमले को लेकर तनाव कम करने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह करने के दो दिन बाद आया है.

भारत-पाकिस्तान टेंशन लाइव: शाहबाज शरीफ सहित पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनल बंद

India-Pakistan War Live:  भारत ने सूचना प्रसारण विभाग ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ सरफराज का यूट्यूब चैनल भारत में ब्लॉक कर दिया है. ब्लॉक किए गए यूट्यूब चैनल खोलने पर अब एक मैसेज लिखा दिख रहा है कि यह सामग्री राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकारी ऑर्डर के कारण इस देश में वर्तमान में उपलब्ध नहीं है. अधिक जानकारी के लिए Google ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट देखें. भारत में जिन यूट्यूब चैनल को बंद किया गया है उनकी लिस्ट – डॉन न्यूज़, इरशाद भट्टी, SAMAA TV, ARY NEWS, BOL NEWS, रफ़्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज़, Samaa स्पोर्ट्स, GNN, उज़ैर क्रिकेट, उमर चीमा एक्सक्लूसिव, अस्मा शिराज़ी, मुनीब फ़ारूक, SUNO न्यूज़ और रज़ी नामा

भारत-पाकिस्तान टेंशन लाइव: पाकिस्तानी मंत्री अताउल्लाह तरार का एक्स अकाउंट ब्लॉक

India-Pakistan War Live: पाकिस्तानी सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार का एक्स अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. इससे कुछ दिन पहले उन्होंने दावा किया था कि भारत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पाकिस्तान पर भारत के हमले का दावा किया था. उन्होंने दावा किया था कि “विश्वसनीय” खुफिया रिपोर्टों से पता चला है कि “24-36 घंटों के भीतर” भारत हमला करने की योजना बना रहा है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के एक सप्ताह से अधिक समय बाद दोनों पड़ोसियों के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने प्रमुख पाकिस्तानी राजनेताओं, मीडिया हस्तियों और मशहूर हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक करके सूचना अभियान शुरू किया है.

homenation

‘भारत हमला करेगा…’ कहने वाले पाक मंत्री का X ब्लॉक, शहबाज का यूट्यूब भी बंद

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar