PM मोदी ने बुलाई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक, क्या बड़े फैसले लिए? हर अपडेट

Last Updated:
Cabinet Briefing Today LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 7, लोक कल्याण मार्ग (PM आवास) पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्रीय कैबिनेट की यह पहली बैठक रही.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव. (PIB)
Union Cabinet Briefing Today: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए नरसंहार के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में है. केंद्रीय कैबिनेट की एक अहम बैठक बुधवार को नई दिल्ली में हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चली बैठक में बड़े फैसले लिए गए. केंद्रीय मंत्रिमंडल की यह बैठक पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बैठक है. सर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव मीडिया को ब्रीफ कर रहे हैं.
कैबिनेट मीटिंग में क्या फैसले लिए गए?
ताबड़तोड़ बैठकें कर रहे पीएम मोदी
PM मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को उनके आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक हुई. यह महत्वपूर्ण बैठक 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति और भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी. प्रधानमंत्री के आवास पर CCS की बैठक दूसरी बार बुलाई गई थी. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल रहे. इस बैठक के बाद राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (CCPA) और आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (CCEA) की बैठकें हुईं.
CCS की पहली बैठक में हुए थे कड़े फैसले
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई पहली CCS बैठक में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए. इनमें सिंधु जल समझौते को निलंबित करना, अटारी सीमा को बंद करना, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना, उनके कई यूट्यूब चैनल और एक्स हैंडल पर पाबंदी लगाना शामिल है. इसके अलावा, पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश लौटने का भी निर्देश दिया गया था.
सीसीएस पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए उपलब्ध सैन्य विकल्पों पर भी विचार कर सकती है. 23 अप्रैल की सीसीएस बैठक में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई थी और सभी भारतीय बलों को उच्चतम सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया गया था.
