बिहार के 76 रूटों पर चलेगी 166 नई बसें, यात्रियों को मिलेगी हाइटेक सुविधा

पटना. पिछले दिनों बिहार को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नमो भारत ट्रेन की सौगात मिली. अब बिहार के लोगों को हाइटेक बस की भी सौगात मिलने वाली है. इस बस में सीसीटीवी कैमरा, हर सीट पर चार्जिंग प्वाइंट, माइकिंग सिस्टम सहित सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई है. सबसे बड़ी बात है कि इन बसों का परिचालन पटना से दूसरे जिलों सहित अन्य जगहों के बीच किया जायेगा. आपको बता दें कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की 166 नई बसें 76 रूटों पर चलने के लिए तैयार है. उम्मीद की जा रही है कि मई महीने में इन बसों की सौगात बिहार वासियों को मिल जायेगी.
पहली बार लगाया गया है यह खास सीट
बस के ड्राइवर राहुल कुमार ने लोकल 18 को बताया कि ऐसा पहली बार है कि 2×2 में पुशबैक सीट लगाया गया है. हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट है. हर सीट पर फ्लाइट जैसा सीट बेल्ट है. इसके साथ ही सीट को बहुत ही कंफर्टेबल बनाया गया है, जो बाकियों से बिल्कुल अलग है. सीट के अलावा हर बस के अंदर दो सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है जो गेट की तरफ और यात्रियों की तरह नजर रखता है. माइकिंग की व्यवस्था है, जिससे ड्राइवर हर स्टॉपेज की जानकारी देगा. फायर सेफ्टी, फर्स्ट एड बॉक्स सहित सभी जरूरी सुविधाएं दी गई है. सभी बसें 40 सीटर टू बाई टू और नन एसी है.
बसों का हुआ आवंटन
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की इन 166 नई बसों को 76 रूटों पर चलाने की तैयारी है. पटना में 25 रूटों पर बसों का परिचालन होगा, जबकि राज्य के अलग-अलग हिस्सों के शहरों को जोड़ने के लिए 51 रूटों पर बसें चलने जा रही हैं. हर प्रमंडल को बसों का आवंटन भी हो गया है. इसमें सबसे अधिक पटना प्रमंडल को 32 बसों का आवंटन हुआ है. इसके बाद, गया प्रमंडल को 31, मुजफ्फरपुर को 30, पूर्णिया को 25 जबकि दरभंगा और भागलपुर को 24 – 24 बसें आवंटित की गई है.
इन रूट पर होगा परिचालन
पटना प्रमंडल की बसें पटना से हावड़ा, रक्सौल, नरकटियागंज, जयनगर, गोपालगंज, दरभंगा, रांची, गुमला, नवादा, राजगीर, वाल्मीकिनगर-भैसालोटन के लिए खुलेंगी.
मुजफ्फरपुर प्रमंडल की बसें मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, सिवान, छपरा-कटैया, दरभंगा, जजुआरा, अरेराज के लिए खुलेंगी.
गया प्रमंडल: गया से कोलकाता, लखनऊ, अयोध्या धाम, राउरकेला, रांची, टाटा, चतरा, बासो डीह धनबाद, हसपुरा से कोलकाता, कौआकोल से कोलकाता, नवादा से रांची, औरंगाबाद से रांची, कौआकोल से धनबाद के लिए बसें चलेगी. गया और भागलपुर बस प्रमंडल की बसें पटना नहीं आएगी.
भागलपुर बस प्रमंडल: भागलपुर से सहरसा, सिलीगुड़ी, समस्तीपुर, दरभंगा-कुशेश्वर स्थान, मुंगेर से सिलीगुड़ी, मुंगेर से कुशेश्वर स्थान, जमुई से नवादा, मुंगेर, बांका, पूर्णिया, साहेबगंज से पूर्णिया, जोगबनी से कजरेली के लिए बसें खुलेगी.
पूर्णिया बस प्रमंडल : पूर्णिया बस प्रमंडल में दस रूटों पर नई बसें चलेगी. पूर्णिया से सिलीगुड़ी, किशनगंज, रानीगंज, भागलपुर, दीघलबैंक से पूर्णिया, लौकाघाट-कटिहार-पूर्णिया, सहरसा से सिलीगुडी, जोगबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर के लिए खुलेगी.
दरभंगा बस प्रमंडल: दरभंगा से रांची, वीरपुर से पटना, लौकही से पटना, लौकही से पटना, जयनगर से पटना, हरलखी पटना, कुशेश्वरस्थान पटना, मधुबनी से बोकारो, रांची, सिलीगुडी, दरभंगा से रांची चलाएगा.
