गोंडा में दामाद संग भागी सास, पुलिस ने पकड़ा तो बोली- 'मेरा तो…'
- April 30, 2025
- 0
Last Updated:April 30, 2025, 00:06 IST Gonda Saas Damad Love Story : यूपी के गोंडा में बेटी की शादी के 13 दिन पहले होने वाले दामाद के साथ
Last Updated:April 30, 2025, 00:06 IST Gonda Saas Damad Love Story : यूपी के गोंडा में बेटी की शादी के 13 दिन पहले होने वाले दामाद के साथ
Last Updated:
यूपी के गोंडा में बेटी की शादी से पहले दामाद के साथ फरार हो गई सास, पुलिस ने 72 घंटे के भीतर दोनों को बरामद कर लिया…
हाइलाइट्स
गोंडा. यूपी के गोंडा में भी अलीगढ़ जैसा मामला सामने आया है. 44 साल की महिला अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई. पति की शिकायत पर पुलिस ने 72 घंटे के भीतर दोनों को बरामद कर लिया. पुलिस सास को लेकर महिला थाने पहुंची. उसकी काउंसलिंग की गई. काउंसलिंग के बाद महिला ने अपने पति के साथ रहने की इच्छा जताई. पुलिस ने पति को बुलाकर उसके साथ महिला को घर भेज दिया. इधर, पति का कहना था कि उसकी पत्नी की दिमाग ठीक नहीं था, इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया है. महिला ने कहा मैं मैं अपने पति के साथ ही रहूंगी. मामला खोडारे थाना क्षेत्र के हबीरपुर गांव का है.
9 मई को उषा देवी की बेटी की शादी थी लेकिन वह 25 अप्रैल की शाम को दामाद के साथ फरार हो गई. इस प्रेम कहानी में भी कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. करीब 6 महीने पहले अक्टूबर 2024 में उषा देवी ने अपनी बेटी की शादी बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के भुईरा गांव निवासी रामस्वरूप से तय की थी. रिश्ता दोनों परिवारों की रजामंदी से हुआ था.
वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहा था भिखारी, देखते ही गुस्से से उबल पड़ा, TT, जवाब सुन ताकता रह गया मुंह
कुछ दिनों बाद लड़के ने बातचीत करने के लिए लड़की को फोन गिफ्ट किया था. दो माह तक दोनों के बीच फोन पर बात भी होती रही. चार महीने पहले दिसंबर में रामस्वरूप ने शादी से इनकार कर दिया. उसका कहना था कि लड़की गलत है. ऐसे में उषा देवी ने फरवरी में अपनी लड़की की शादी कहीं और तय कर दी.
ऑफिस में फर्श पर बैठी थी युवती, CCTV पर कंपनी मालिक को जो दिखा, खिसक गई पैरों तले जमीन
हैरान करने वाली बात यह है कि रिश्ता तोड़ने के बाद रामस्वरूप लड़की की मां ऊषा से बात करने लगा. रामस्वरूप और उषा देवी में घंटों-घंटों बातचीत होने लगी. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो उषा अपनी बेटी की शादी के 13 दिन पहले 25 अप्रैल की सुबह बिना किसी को कुछ बताए घर से भाग गई. जब उसका कहीं पता नहीं चला तो 27 अप्रैल की शाम 7 बजे थाने में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. गोंडा पुलिस ने बस्ती से पुलिस से संपर्क साधा. बस्ती पुलिस ने मंगलवार को उषा देवी और रामस्वरूप दोनों को बरामद किया.
