January 29, 2026
Trending

डिसाइड करो दोस्‍त बनना है या दुश्मन…पाकिस्‍तान पर बरसे CM उमर अब्‍दुल्‍ला

  • April 29, 2025
  • 0

Last Updated:April 29, 2025, 23:29 IST Jammu Kashmir News Today: जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान पर कड़ी टिप्पणी की. उन्‍होंने कहा कि पाक को तय करना

डिसाइड करो दोस्‍त बनना है या दुश्मन…पाकिस्‍तान पर बरसे CM उमर अब्‍दुल्‍ला

Last Updated:

Jammu Kashmir News Today: जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान पर कड़ी टिप्पणी की. उन्‍होंने कहा कि पाक को तय करना होगा कि वह भारत का दोस्त बनेगा या दुश्मन. फारूक अब्दुल्ला ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त र…और पढ़ें

डिसाइड करो दोस्‍त बनना है या दुश्मन…पाकिस्‍तान पर बरसे CM उमर अब्‍दुल्‍ला

Yashoraj IT Solutions

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में काफी आक्रोश है. (News18)

हाइलाइट्स

  • पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्‍तान को भारत के हमले का डर सता रहा है.
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने सेना प्रमुखों, विदेश और रक्षा मंत्री के साथ बैठक की.
  • उमर अब्‍दुल्‍ला ने भी पाकिस्‍तान को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.

Jammu Kashmir News Today: जम्‍मू-कश्‍मीर के सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला पड़ोसी देश पाकिस्‍तान पर आज जमकर बरसे. उन्‍होंने पाकिस्‍तान के पीएम शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर से साफ-साफ शब्‍दों में कहा कि पाकिस्‍तान को यह डिसाइड करना होगा कि उसे भारत का दोस्‍त बनना है या दुश्‍मन. अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि एक तरफ भारत पर हमले और दूसरी तरफ अमन की बातें एक साथ नहीं हो सकती हैं. उन्‍होंने साफ किया कि पहलगाम हमले के बाद वो भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. जो भी सरकार निर्णय लेती है, हम उसका समर्थन करेंगे.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “हमने हमेशा कहा है कि आतंकवाद हमें स्वीकार्य नहीं है. आतंकवाद आपको और हमें दोनों को खत्म कर रहा है इसलिए, अब समय आ गया है कि वे (पाकिस्तान) इसे समझें. उन्होंने कहा कि मुंबई हमला उनका काम नहीं था, लेकिन यह साबित हो गया कि यह उन्होंने ही किया है. पठानकोट हमला उन्होंने ही किया था. उरी हमला उन्होंने ही किया था. कारगिल में उन्होंने युद्ध शुरू किया था. मैं सीएम था. उन्होंने कहा कि वे इसके पीछे नहीं थे. लेकिन जब वे हारने लगे, तो वे राष्ट्रपति क्लिंटन के पास भागे.

दोस्‍त बनना है तो आतंक बंद करो
उमर अब्‍दुल्‍ला ने आगे कहा कि उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने ही युद्ध को भड़काया था इसलिए, अब समय आ गया है. अगर आप दोस्त बने रहना चाहते हैं तो आपको इसे खत्म करना होगा. अगर आप दुश्मन बनना चाहते हैं, तो आप तैयार हैं और हम भी तैयार हैं.” रक्षा मंत्री, एनएसए, सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ पीएम मोदी की बैठक पर नेशनल कॉन्‍फ्रेंस चीफ की तरफ से यह  बात की गई.

परमाणु धमकी पर क्‍या बोले CM?
जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “हमने प्रधानमंत्री को अपना पूरा समर्थन दिया है. प्रधानमंत्री को जो भी करना है, वह करें.” पाकिस्तान की कथित परमाणु ऊर्जा धमकी पर उन्होंने कहा, “हमारे पास भी परमाणु शक्ति है. जब मैं वाजपेयी जी के साथ पोखरण गया था, तब हमने कहा था कि हम इसका इस्तेमाल तब तक नहीं करेंगे जब तक कोई हम पर पहले हमला न करे. भारत ने कभी किसी पर पहले हमला नहीं किया. हमने हमेशा जवाबी कार्रवाई की है. आज भी हम इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे. अगर वे (पाकिस्तान) इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हमारे पास भी शक्ति है. खुदा करे कि ऐसा न हो.”

homejammu-and-kashmir

डिसाइड करो दोस्‍त बनना है या दुश्मन…पाकिस्‍तान पर बरसे CM उमर अब्‍दुल्‍ला

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar