Trending

जालौर के मुक्केबाजों का दमदार प्रदर्शन, जीते 4 स्वर्ण और 5 रजत पदक

Last Updated:

Rajasthan News In Hindi: जालौर के खिलाड़ियों ने दौसा में आयोजित राज्य स्तरीय केंद्रीय विद्यालय रीजनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में चार स्वर्ण और पांच रजत पदक जीते. चार स्वर्ण विजेता राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए…और पढ़ें

जालौर के मुक्केबाजों का दमदार प्रदर्शन, जीते 4 स्वर्ण और 5 रजत पदक

State Level Boxing Competition

हाइलाइट्स

  • जालोर के 4 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते.
  • राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए जालोर के 4 स्वर्ण विजेता.
  • दौसा में राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जालोर का शानदार प्रदर्शन.

जालौर: दौसा में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय केंद्रीय विद्यालय रीजनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जालोर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और जिले का नाम रोशन किया.

राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए जालोर के 4 स्वर्ण विजेता
कोच प्रीतम सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 27 अप्रैल तक हुआ, जिसमें प्रदेश के सभी खिलाड़ियों ने भाग लिया. जालोर के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए चार स्वर्ण और पांच रजत पदक जीते.

जालोर के खिलाड़ियों की शानदार कामयाबी
प्रतियोगिता में जिले से 6 बालिकाओं और 4 बालकों ने भाग लिया. बालिका वर्ग में मित्तल कुमारी, वैष्णवी सिंह, तनीषा गुर्जर और दिव्या गोदारा ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया. वहीं बालक और बालिका वर्ग में ऋषिका शर्मा, सोनाक्षी शर्मा, भानु प्रताप सिंह, आदित्य शर्मा और आर्यन कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीते.

मुक्केबाजी में रचा इतिहास
प्रतियोगिता से वापस आने पर जालोर में विजेता खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया गया. शहर के लोगों और खेल प्रेमियों ने माला पहनाकर और साफा बांधकर उनका स्वागत किया. मिठाइयां बांटकर विजेताओं को बधाई दी गई. जिले के खेल प्रेमियों के लिए यह गर्व का क्षण था कि स्वर्ण पदक जीतने वाले चारों खिलाड़ियों का चयन अब राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ है.

जालोर के मुक्केबाजों का दमदार प्रदर्शन
सम्मान समारोह में भारती मैडम, महेश चौधरी, चंद्रप्रकाश शर्मा, डूंगर सिंह, राजेश गुर्जर, राजू गहलोत, पूरन सिंह, राम किशोर गोदारा, रमेश कुमार, मीनल शर्मा, सीता ओड और सरवती देवी सहित कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे. सभी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं.

homesports

जालौर के मुक्केबाजों का दमदार प्रदर्शन, जीते 4 स्वर्ण और 5 रजत पदक

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन