Info Tech

Redmi Turbo 4 Pro को 7550mAh की बड़ी बैटरी, 1TB तक स्टोरेज के साथ किया गया लॉन्च, जानें कीमत

Redmi Turbo 4 Pro को गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया। स्मार्टफोन की कुछ मुख्य खासियतों में 7,550mAh की विशाल बैटरी, Dolby Vision और 3,200nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करने वाली OLED स्क्रीन, 4nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 8s Gen 4 SoC, 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.1 इनबिल्ट स्टोरेज शामिल हैं। इसमें 50MP मेन रियर कैमरा मिलता है। वहीं, फ्रंट में 20-मेगापिक्सल शूटर शामिल है।
 

Redmi Turbo 4 Pro price, availability

Redmi Turbo 4 Pro को चीन में लॉन्च किया गया है। इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत CNY 2,199 (लगभग Rs. 25,700) है, जबकि 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग Rs. 26,900) रखी गई है। इसके 12GB + 512GB और 16GB + 512GB कॉन्फिगरेशन को क्रमश:CNY 2,499 (लगभग Rs. 29,300) और CNY 2,699 (लगभग Rs. 31,600) में पेश किया गया है। आखिर में टॉप-ऑफ-द-लाइन 16GB + 1TB कॉन्फिगरेशन आता है, जिसकी कीमत CNY 2,999 (लगभग Rs. 35,100) है। फोन को काले, हरे और सफेद कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

एक Redmi Turbo 4 Pro Harry Potter Edition भी है, जिसके 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 2,799 (लगभग Rs. 32,800) रखी गई है। सभी वेरिएंट फिलहाल देश में Xiaomi China ई-स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
 

Redmi Turbo 4 Pro specifications

Redmi Turbo 4 Pro Android 15-बेस्ड HyperOS 2 पर चलता है। इसमें 6.83-इंच का 1.5K (1,280×2,800 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,200nits तक की पीक ब्राइटनेस, 3,840Hz PWM डिमिंग और Dolby Vision सपोर्ट करता है। फोन Snapdragon 8s Gen 4 SoC पर चलता है, जिसके साथ LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज टाइप को जोड़ा गया है।

Redmi Turbo 4 Pro में 50-मेगापिक्सल Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर है, जिसमें OIS और EIS सपोर्ट है। इसके साथ एक 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी है। फ्रंट में f/2.2 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

हैंडसेट में 7,550mAh की बैटरी है जिसे 90W पर चार्ज किया जा सकता है, जबकि Redmi का कहना है कि यह 22.5W रिवर्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देता है। इसमें 5G के साथ Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4, NavIC, NFC और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। धूल और पानी से सुरक्षा के लिए इसे IP66+IP68+IP69 रेट किया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है। Redmi Turbo 4 Pro का माप 163.1×77.93×7.98 mm और वजन 219 ग्राम है।

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers