Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेज जल्द होंगे भारत में लॉन्च, लाइव ट्रांसलेशन के साथ ऐसे हैं फीचर्स

स्मार्ट ग्लास मेटा AI और कई तरह के फंक्शन को इंटीग्रेट करता है, जो हैंड्स फ्री कनेक्टेड अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। यूजर्स कई टास्क के लिए इंटीग्रेटेड मेटा AI का उपयोग करते हुए वॉयस कमांड के जरिए ग्लासेज से बातचीत कर सकते हैं। अन्य फीचर्स में तेजी से जानकारी पाने, म्यूजिक और पॉडकास्ट को कंट्रोल करने और फोटो और वीडियो कैप्चर करने की कैपेसिटी शामिल है। ग्लासेज में ऑडियो प्लेबैक के लिए बिल्ट-इन स्पीकर और कॉल और वॉयस कमांड के लिए माइक्रोफोन दिए गए हैं।
AI फीचर्स
Ray-Ban Meta ग्लास की कैपेसिटी को बेहतर करने के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट भी हैं। लाइव ट्रांसलेशन फीचर पहले सिर्फ चुनिंदा रीजन में था, जिसे अब ज्यादा बड़े स्तर पर उपलब्ध किया जा रहा है। इससे लैंग्वेज पैक डाउनलोड करने पर बिना वाई-फाई कनेक्शन के भी सपोर्टेड लैंग्वेज में आसानी से बातचीत हो सकती है। इसके अलावा ग्लासेज जल्द ही वॉट्सऐप, मैसेंजर और सामान्य फोन मैसेजिंग के लिए मौजूदा सपोर्ट के अलावा इंस्टाग्राम से डायरेक्ट मैसेज, फोटो और ऑडियो और वीडियो कॉल करने और रिसिव का सपोर्ट करेगा।
Spotify, Amazon Music, Apple Music और Shazam जैसे म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप तक एक्सेस का भी अमेरिका और कनाडा के अलावा विस्तार हो रहा है, जिससे ज्यादा रीजन में यूजर्स को अपनी डिफॉल्ट लैंग्वेज के तौर पर अंग्रेजी सेट करने की सुविधा मिलती है। यूजर्स अपने म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं और मेटा AI के जरिए जो सुन रहे हैं उसके बारे में जानकारी पा कर सकते हैं। अमेरिका और कनाडा में एक नया फीचर मेटा एआई के साथ ज्यादा आसान बातचीत का सपोर्ट करेगा, जहां एसिस्टेंट मदद प्रदान करने के लिए ग्लासेज से विजुअल इंफॉर्मेशन को लगातार प्रोसेस कर सकता है। यह सी वॉट यू सी फंक्शन यूके में इसके हाल ही में पेस किए जाने के बाद अन्य यूरोपीय देशों में भी पेश किया जा रहा है।
मौजूदा स्टाइल में स्काईलर फ्रेम को नए और एक्सपेंड कलर और लेंस कॉम्बिनेशन के साथ दिखाया गया है। इनमें ट्रांजिशन सैफायर लेंस के साथ जोड़ा गया स्काईलर शाइनी चाकली ग्रे शामिल है, जो अलग-अलग लाइट कंडीशन के लिए एडेप्टिव लेंस के साथ एक टोन में कैट-आई साइज प्रदान करता है। क्लासिक लुक लवर्स के लिए स्काईलर फ्रेम सामान्य G15 ग्रीन लेंस या क्लियर लेंस के साथ शाइनी ब्लैक में भी उपलब्ध है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
