Mad Square OTT Release: कॉमेडी-एक्शन का धमाका! इस OTT पर आ रही फिल्म Mad Square, जानें सबकुछ

Mad Square को OTT पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म Netflix पर आने वाली है। इसे 25 अप्रैल से स्ट्रीम किया जा सकेगा। फिल्म को तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम, और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
Mad Square की कहानी
Mad Square लड्डू की कहानी है जिसे Vishnu Oi ने निभाया है। लड्डू तिहाड़ जेल में बंद है। उसके जेल के साथी उससे सवाल करते हैं कि वह जेल में कैसे पहुंचा। फिर वह अपनी कहानी उनको बताना शुरू करता है कि कैसे उसके तीन दोस्तों ने जिंदगी को उलझा कर रख दिया और साथ ही उसकी शादी भी बर्बाद कर दी। कहानी इन तीनों दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दर्शकों को इस तरह से बांध लेते हैं कि वे फिल्म में कहीं खो जाते हैं।
Mad Square की कास्ट
मैड स्क्वायर में रवि एंथनी, रघु बाबू, मुरलीधर गौड़ और विष्णु ओई हैं। इनके साथ ही प्रियंका जावलकर, अनीश कुरुविल्ला, राम नितिन और सत्यम राजेश ने भी बेहतरीन काम किया है। फिल्म प्रणय राव और कल्याण शंकर ने लिखी है। जबकि निर्देशन कल्याण शंकर और मुरली ने किया है। प्रोडक्शन टीम में साई सौजन्या, हारिका सूर्यदेवरा और सूर्यदेवरा नागी वामसी शामिल हैं। संगीत भीम्स सेसिरोलियो और एस. थमन ने कम्पोज किया है।
सिनेमाघरों में आने के बाद मैड स्क्वायर को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। फिल्म ने बेहतरीन प्लॉट और कॉमेडी सीन्स के साथ दर्शकों को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। फिल्म को IMDb पर 6.1/10 रेटिंग दी गई है।
