Info Tech

Mad Square OTT Release: कॉमेडी-एक्शन का धमाका! इस OTT पर आ रही फिल्म Mad Square, जानें सबकुछ

मैड स्क्वायर (Mad Square) कॉमेडी फिल्म आपको अब OTT पर गुदगुदाने आ रही है। यह फिल्म इससे पहले 2023 में आई मूवी Mad का सीक्वल है। यह तेलुगू कॉमेडी-एक्शन मूवी रिलीज के समय काफी पॉपुलर रही थी। इसलिए निर्माताओं ने इसका दूसरा भाग भी बना डाला। सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब Mad Square को Netflix पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म का लेखन और निर्देशन कल्याण शंकर ने किया है। फिल्म के लिए कहा जा रहा है कि यह दर्शकों को एक अलग ही रोमांच और ठहाकों भरी दुनिया में ले जाती है। आइए जानते हैं इस कॉमेडी और एक्शन से भरी फिल्म को ऑनलाइन कब से देख पाएंगे। 

Mad Square को OTT पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म Netflix पर आने वाली है। इसे 25 अप्रैल से स्ट्रीम किया जा सकेगा। फिल्म को तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम, और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। 

Mad Square की कहानी 
Mad Square लड्डू की कहानी है जिसे Vishnu Oi ने निभाया है। लड्डू तिहाड़ जेल में बंद है। उसके जेल के साथी उससे सवाल करते हैं कि वह जेल में कैसे पहुंचा। फिर वह अपनी कहानी उनको बताना शुरू करता है कि कैसे उसके तीन दोस्तों ने जिंदगी को उलझा कर रख दिया और साथ ही उसकी शादी भी बर्बाद कर दी। कहानी इन तीनों दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दर्शकों को इस तरह से बांध लेते हैं कि वे फिल्म में कहीं खो जाते हैं। 

Mad Square की कास्ट 
मैड स्क्वायर में रवि एंथनी, रघु बाबू, मुरलीधर गौड़ और विष्णु ओई हैं। इनके साथ ही प्रियंका जावलकर, अनीश कुरुविल्ला, राम नितिन और सत्यम राजेश ने भी बेहतरीन काम किया है। फिल्म प्रणय राव और कल्याण शंकर ने लिखी है। जबकि निर्देशन कल्याण शंकर और मुरली ने किया है। प्रोडक्शन टीम में साई सौजन्या, हारिका सूर्यदेवरा और सूर्यदेवरा नागी वामसी शामिल हैं। संगीत भीम्स सेसिरोलियो और एस. थमन ने कम्पोज किया है।

सिनेमाघरों में आने के बाद मैड स्क्वायर को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। फिल्म ने बेहतरीन प्लॉट और कॉमेडी सीन्स के साथ दर्शकों को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। फिल्म को IMDb पर 6.1/10 रेटिंग दी गई है। 
 

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers