50MP सेल्फी कैमरा, 90W चार्जिंग के साथ Vivo ला रही नया धांसू फोन! जानें डिटेल

Vivo S30 Pro Mini कंपनी की अपकमिंग सीरीज में पहले स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया जा सकता है। टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन की ओर से कंपनी के इस कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन के मेन स्पेसिफिकेशंस का खुलासा (via) किया गया है। लीक के अनुसार, फोन में 6.31 इंच का फ्लैट डिस्प्ले आ सकता है। इस फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है जो कि 2640 x 1216 पिक्सल का होगा। टिप्स्टर ने इससे पहले खुलासा किया था कि पैनल LTPO OLED टाइप हो सकता है।
फोन में मीडियाटेक का Dimensity 9400e चिपसेट आ सकता है। यह चिपसेट Dimensity 9300+ का ही रिब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है। इसके अलावा, Vivo S30 Pro Mini में टिप्स्टर ने बड़ी बैटरी होने का सुझाव दिया है। जिसके साथ में 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा से लैस हो सकता है। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है। साथ में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी आने की संभावना टिप्स्टर ने जताई है।
Vivo S30 Pro Mini का लॉन्च मई के अंत में हो सकता है। सीरीज में कंपनी स्टैंडर्ड Vivo S30 को भी लॉन्च कर सकती है जो मिनी के साथ में ही पेश किया जा सकता है। इस मॉडल में 6.67 इंच का डिस्प्ले होगा जिसमें OLED पैनल लगा होगा। यह 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ आ सकता है। प्रोसेसिंग के लिए वनिला मॉडल में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट मिल सकता है।
