बीच सड़क पर एक आदमी ने कर दिया कांड, अब सैंकड़ों लोग अपने-अपने घरों में हुए कैद

Last Updated:
Motihari News: मोतिहारी के रघुनाथपुर वार्ड नंबर 29 में रामदर्शन सिंह ने सड़क पर बाउंड्री वॉल खड़ी कर दी, जिससे 50 घरों के लोग हाउस अरेस्ट हो गए हैं. स्थानीय लोग प्रशासन से मदद की मांग कर रहे हैं.

मोतिहारी के रघुनाथपुर में रामदर्शन सिंह ने सड़क पर बाउंड्री वॉल बनाई, जिससे 50 घरों के लोग हाउस अरेस्ट हो गए.
हाइलाइट्स
- रामदर्शन सिंह ने सड़क पर बाउंड्री वॉल खड़ी कर दी.
- 50 घरों के लोग हाउस अरेस्ट हो गए हैं.
- स्थानीय लोग प्रशासन से मदद की मांग कर रहे हैं.
अवनीश कुमार सिंह/मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल मोतिहारी में एक सनकी व्यक्ति की करतूत की वजह से करीब 100 से अधिक लोगों को अपने घर में कैद रहना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी के रघुनाथपुर वार्ड नंबर 29 में एक सनकी व्यक्ति रामदर्शन सिंह की हरकत ने 50 घरों के परिवारों को हाउस अरेस्ट जैसी स्थिति में ला दिया है. इस वार्ड के सुदर्शन सिंह नामक व्यक्ति ने सड़क के बीचो-बीच में बाउंड्री वॉल खड़ा कर दिया, जिससे लगभग 50 घरों के लोगों का रास्ता बंद हो गया है.
बताया जा रहा है कि इस वजह से यहां रहने वाले लोगों का बाहर निकलना, बच्चों का स्कूल जाना, बुजुर्गों का अस्पताल जाना और खाना-पीना बहुत मुश्किल हो गया है. सनकी व्यक्ति की इस करतूत के विरोध में मोहल्लेवासी मुख्य सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं और जिला प्रशासन से उचित कार्रवाई करने तथा हाउस अरेस्ट की स्थिति से छुटकारा दिलाने की मांग कर रहे हैं. इस धरने में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और युवा सभी शामिल हैं और सभी जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हुए बाउंड्री वॉल को तोड़ने की अपील कर रहे हैं.
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद?
स्थानीय वार्ड पार्षद रमाशंकर कुमार ने भी जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है और डीएम, आयुक्त, एसडीओ सहित सभी से पत्र लिखकर गुहार लगाई है. स्थानीय महिला सुमन चौबे ने भी कहा कि हम सब को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. बच्चों की पढ़ाई रुक गई है और हम लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं. इसलिए प्रशासन को जल्द से जल्द सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना और उचित कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं, स्थानीय बुजुर्ग राजकिशोर ने कहा कि लगभग 30 वर्षों से हम लोग इसी रास्ते से आ रहे हैं, लेकिन दबंगई के चलते हमारा आना-जाना दुर्लभ हो गया है.
