धनु राशि वालों को आज मिल सकती है कोई अशुभ सूचना, जानें क्या कहता राशिफल

Last Updated:
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य ने यह भी बताया कि धनु राशि के लिए आज का दिन काफी अनुकूल रहने वाला है. आज उन्हें धन प्राप्त हो सकता है, साथ ही उन्हें तरक्की मिल सकती है.

धनु राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
हाइलाइट्स
- धनु राशि के जातकों को आज धन प्राप्त हो सकता है.
- आज यात्रा से बचें, सेहत में परेशानी हो सकती है.
- काम का दबाव बढ़ेगा, मानसिक तनाव हो सकता है.
जमुई:- 23 अप्रैल 2025 को धनिष्ठा नक्षत्र में शुक्ल युग का शुभ संयोग बन रहा है. आज के दिन कई राशि के जातकों को आर्थिक मामलों में जबरदस्त फायदा होने वाला है. आज विभिन्न राशि के जातकों को धन के नए स्रोत मिलेंगे और उनका रूका हुआ धन वापस आएगा. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा लोकल 18 को बताते हैं कि 23 अप्रैल 2023 के दिन धनु राशि के जातकों को करियर से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
उन्होंने कहा कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य ने यह भी बताया कि धनु राशि के लिए आज का दिन काफी अनुकूल रहने वाला है. आज उन्हें धन प्राप्त हो सकता है, साथ ही उन्हें तरक्की मिल सकती है. जिस जगह धनु राशि के जातक काम करते हैं, वहां से उनके लिए अच्छी खबर सामने आने वाली है.
किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में ले सकते हैं हिस्सा
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धनु राशि के जातक आज के दिन किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं. आज आपका पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा, लेकिन परिवार में खुशियां रहेगी. एक दूसरे के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे. धनु राशि के जातकों के लिए आज व्यावसायिक दृष्टिकोण से काफी अनुकूल दिन रहने वाला है.
हालांकि आज आपको अपने सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है. अगर आप कहीं बाहर जाने वाले हैं, तो बेहतर यही होगा कि आज के लिए अपनी यात्रा को टाल दें, नहीं तो आपको सेहत के प्रति थोड़ी मुश्किल उठानी पड़ सकती है. आज आपको बाहर में अपनी तबीयत के कारण परेशान होना पड़ सकता है.
बढ़ेगा काम का दबाव, प्यार में आएगी मुश्किल
ज्योतिषाचार्य ने Local 18 को बताया कि धनु राशि के जातक जहां काम करते हैं, वहां आज इन पर काम का दबाव बढ़ने वाला है. जिस कारण आप मानसिक तनाव से भी गुजर सकते हैं. अगर आप किसी से प्यार करते हैं, तो आपके रास्ते में आज काफी मुश्किलें खड़ी होने वाली हैं. हालांकि आप उन मुश्किलों का सामना बड़े ही धैर्य के साथ कर लेंगे.
ये उपाय करेंगे सुरक्षा
धनु राशि के जातकों को आज के दिन पीपल के पेड़ में जल देना चाहिए. ऐसा करना आपके लिए लाभदायक होने वाला है. साथ ही आज के दिन आपको अपने किसी परिचित या रिश्तेदार से कोई अप्रिय घटना की सूचना मिल सकती है, जिस कारण आपके परिवार को दुखों का सामना भी करना पड़ सकता है. इसलिए आज आपको काफी सतर्क रहने की जरूरत है. धनु राशि के जातकों के लिए आज का शुभ रंग बैंगनी तथा शुभ अंक 5 है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
