यूपी के कारोबारी की आतंकी हमले में मौत: पत्नी बोली- 'नाम पूछा और…'

Last Updated:
Pahalgam Terror Attack News : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है. शुभम की शादी दो महीने पहले फरवरी में हुई थी. वह अपनी …और पढ़ें

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी की मौत…
कानपुर. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी की हत्या कर दी गई. शुभम की शादी दो महीने पहले फरवरी में हुई थी. वह अपनी पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गए थे. पत्नी ने परिवार को दुखाद घटना की जानकारी दी. पत्नी ने रोते हुए बताया कि आतंकियों ने पहले नाम पूछा और फिर सिर में गोली मार दी. शुभम कानपुर जिले के सरसौल क्षेत्र हाथीपुर गांव के रहने वाले थे. शुभम की मौत की खबर से उनके गांव हाथीपुर में मातम पसर गया है. हमले में मारे गए 16 लोगों की सूची भी जारी की गई है. लिस्ट में शुभम का भी नाम है.
हमले में 27 पर्यटकों की मौत बताई जा रही है. आतंकियों ने मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसारन घाटी में अचानक हमला बोला. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है.
पहलगाम टेरर अटैक के बाद यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश जारी किए हैं. पूरी पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं. धार्मिक स्थलों ,पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने और संदिग्ध लोगों, वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं. सीनियर अफसरों को फोर्स के साथ फुट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए हैं.
