Info Tech

चीन में रोबोट ने दौड़ लगाई इंसानों के साथ, 21 Km की रेस जीतकर बनाया इतिहास

चीन के बीजिंग शहर में इतिहास बना जब पहली बार ह्यूमनॉइड रोबोट्स के लिए हाफ मैराथन आयोजित की गई। 21 किलोमीटर की इस रेस में जीत दर्ज की “Tien Kung Ultra” नाम के रोबोट ने, जिसे बीजिंग ह्यूमनॉइड रोबोट इनोवेशन सेंटर ने तैयार किया है। इस सेंटर को चीन सरकार का सपोर्ट हासिल है और यह खुद को रोबोटिक्स की दुनिया का “Android” बनाना चाहता है, एक ओपन और स्केलेबल प्लेटफॉर्म।

SCMP की रिपोर्ट के मुताबिक, Tien Kung Ultra रोबोट की हाइट करीब 180 सेमी और वजन 55 किलो है। सेंटर का कहना है कि इसने रेस करीब 2 घंटे 40 मिनट में पूरी की। इस दौरान तीन बार बैटरी बदली गई। टेक्निकल टीम का कहना है कि अगर बड़ी बैटरी लगाई जाती, तो वजन बढ़ने से रोबोट की चाल पर असर पड़ता। इसीलिए बैलेंस और एफिशिएंसी के बीच बैटरी मैनेजमेंट जरूरी था।

यह रोबोट और सेंटर कोई प्राइवेट प्रोजेक्ट नहीं है। इसे नवंबर 2023 में तीन बड़ी कंपनियों ने मिलकर शुरू किया, जिनमें Beijing Jingcheng Machinery Electric, Xiaomi Robotics और UBTech Robotics शामिल हैं और तीनों की हिस्सेदारी 28.57% है। बाकी 14.29% शेयर Yizhuang Holdings की सब्सिडियरी के पास हैं, जो कि एक स्टेट-ओन्ड इन्वेस्टमेंट फर्म है।

X-Humanoid सेंटर का फोकस है ह्यूमनॉइड रोबोट्स के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का कोर प्लेटफॉर्म बनाना। इसके जनरल मैनेजर UBTech के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर Xiong Youjun हैं, जो पहले भी कई बड़े रोबोटिक्स प्रोजेक्ट्स से जुड़े रहे हैं।

यह इवेंट सिर्फ एक शो नहीं था, बल्कि चीन के रोबोटिक्स सेक्टर की सीरियस प्रगति का संकेत है। यह साफ है कि चीन अब इस इंडस्ट्री में सिर्फ उपभोक्ता नहीं, निर्माता और प्लेटफॉर्म लीडर बनना चाहता है।

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers