पश्चिम बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस को सीने में तकलीफ, अस्पताल में एडमिट

Last Updated:

बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (फोटो: पीटीआई)
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पश्चिम बंगाल राजभवन की ओर से राज्यपाल के स्वास्थ्य को लेकर यह जानकारी दी गई है. राजभवन के अधिकारियों ने बताया कि सीने में दिक्कतों के चलते गवर्नर आनंद बोस को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है. बता दें कि गवर्नर बोस पिछले कुछ दिनों से लगातार दौरे पर रह रहे हैं. वह मुर्शिदाबाद के हिंसाग्रस्त इलाकों में जाकर पीड़ितों से मुलाकात की थी. इससे पहले वह मालदा भी गए थे.
