आप सवाल पूछिए ! AI की तरह सवालों का जवाब देती हैं मिर्जापुर की अनिष्का

Last Updated:
Mirzapur News: मिर्जापुर जिले में पांच साल की बच्ची अनिष्का कुशवाहा का दिमाग कंप्यूटर की तरह तेज है. श्लोक हो या मंत्र हो. देश के प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री हो. सभी का नाम पूरी तरह याद है. किसी भी सवाल का ज…और पढ़ें

अनिष्का कुशवाहा
हाइलाइट्स
- अनिष्का कुशवाहा का दिमाग कंप्यूटर की तरह तेज है.
- अनिष्का को श्लोक, मंत्र और नेताओं के नाम याद हैं.
- अनिष्का की मां डॉक्टर हैं और उन्हें यूट्यूब से सिखाती हैं.
मिर्जापुर: आज एआई के दौर में हमें सभी सवालों का जवाब तुरंत मिल जाता है. चाहे श्लोक हो या फिर मंत्र हो. भारत की राजधानी हो या प्रदेश की राजधानी हो. सभी का जवाब फटाक से एआई दे देता है. हालांकि, यूपी के मिर्जापुर जिले में पांच साल की बच्ची अनिष्का कुशवाहा का दिमाग कंप्यूटर की तरह तेज है. श्लोक हो या मंत्र हो. देश के प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री हो. सभी का नाम पूरी तरह से याद है. किसी भी सवाल का जवाब अनिष्का फटाक से दे देती है. अनिष्का कुशवाहा की मां प्रतिष्ठित डॉक्टर हैं. डॉक्टर होने के साथ ही मां का फर्ज भी बखूबी निभाती हैं.
मिर्जापुर के रतनगंज की रहने वाली अनिष्का कुशवाहा की उम्र 5 साल है. अनिष्का यूकेजी में पढ़ाई कर रही हैं. मां रिंकू कुशवाहा प्रतिष्ठित डॉक्टर हैं. अनिष्का कुशवाहा बचपन से ही मां के साथ पूजा-पाठ करती हैं. नवरात्रि में 9 दिनों तक अनिष्का मां के साथ पूजा भी करती हैं. फ़ोन पर प्रदेश की जानकारी के साथ ही अच्छी और जरूरी चीजें देखकर सब याद कर ली हैं.
अनिष्का कुशवाहा ने लोकल 18 से बताया कि मां हमें यूट्यूब पर भक्ति गीत के साथ ही मंत्र सुनाती हैं. इसके साथ ही जानकारी वाले वीडियो दिखती हैं. इससे उन्हें सभी याद हो गया है. वह कोई भी प्रश्न पूछते ही आसानी से बता देती हैं.
बच्चों को दिखाएं अच्छी चीज
अनिष्का की मां डॉ. रिंकू कुशवाहा ने बताया कि दुनिया बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. हमें हमारे बच्चों को सनातन से और धर्म से जोड़े रखने के लिए परिजनों को आगे आना होगा. यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो होते हैं, जो ठीक नहीं होते हैं. आप उनके साथ वक्त दें. हमें उन्हें अच्छी चीजें दिखानी पड़ेगी. बच्चे अगर मोबाइल देख रहे हैं, तो उन्हें अच्छी चीजों के बारे में बताना होगा. अगर किसी चीज का नेगेटिव पक्ष है, तो पॉजिटिव पक्ष भी होता है. छोटे बच्चों का कैचिंग पॉवर भी बेहतर होता है.
