कन्या राशि के आज रहे थोड़ा सा सावधान! ऑफिस में बॉस से पड़ सकती है डांट

Last Updated:
Virgo Horoscope Today: आज वैसाख कृष्ण नवमी तिथि और चंद्रमा मकर में संचार कर रहे हैं. कन्या राशि के लिए दिन करियर और आर्थिक रूप से थोड़ा चुनौतीपूर्ण है. प्रेम संबंधों में सतर्कता की आवश्यकता है और मानसिक तनाव से…और पढ़ें

कन्या राशि के बारे मे बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य
हाइलाइट्स
- करियर में बॉस से डांट पड़ सकती है.
- पुराने प्यार से मुलाकात हो सकती है.
- स्वास्थ्य के लिए योग-ध्यान अपनाएं.
कन्या राशिफल. प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग के हिसाब से ही पड़ता है. वहीं कन्या राशि की बात करें, तो कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह होते हैं. वहीं ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन वैसाख माह के कृष्ण पक्ष की अष्ट्मी उपरान्त नवमी तिथि है. आज उतराषाढा और श्रवण नक्षत्र भी है. आज साध्य और शुभ योग भी रहने वाला है. इसके साथ ही आज चंद्रमा मकर राशि में संचार करने वाला है. इस हिसाब से कैसा रहेगा आज का दिन कन्या राशि वालों की भी जानते हैं, देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
करियर के दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. दिन का पूर्वार्ध थोड़ा कष्टकारी रह सकता है. बॉस आपसे नाखुश रह सकता है. कोई महत्वपूर्ण कार्य समय पर पूर्ण ना होने की वजह से, आज का दिन कार्य के सीलसीले से थोड़ा भागदौर करना पड़ सकता है.
आर्थिक दृश्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए मिला जुला रहने वाला है. दोपहर तक व्यापार आपका मंदा रहेगा दोपहर के बाद से से समय मे कुछ परिवर्तन होगा. व्यापारियों को आज किसी कानूनी अधिकारी से बहस करने से बचना होगा. खर्च को लेकर ध्यान रखने की आवश्यकता है.
लव दृश्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए मिला जुला रहने वाला है. जीवनसाथी की सेहत ख़राब रह सकती है. प्रेम संबंध मामलो में कुछ परेशानिया आ सकती है. अपने लवर को किसी दोश्त या किसी रिश्तेदार के बहकावे में ना आने दें. आज अपने एक्स से भी मुलाक़ात हो सकती है.
स्वास्थ्य के दृश्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए मिला जुला रहने वाला है. मौसम बीमारी के चपेट मे आ सकते है. खासकर बच्चे को बुखार या पेट दर्द हो सकता है. जंक फूड खाने से बचना होगा. मन में नकरात्मक विचार भी आ सकते है. नियमित योगा करे संतुलित आहार लें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
