Trending

आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद, जानें कितने मैच जीतने होंगे

Last Updated:

Royal Challengers Bengaluru Play off Scenario: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस समय आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है.रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है. आइए जानते हैं उन…और पढ़ें

आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद, जानें कितने मैच जीतने होंगे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है.

हाइलाइट्स

  • आरसीबी इस समय अलग टीम दिख रही है
  • प्लेऑफ में पहुंचने को आरसीबी को कितने मैच जीतने होंगे?
  • आरसीबी को अभी भी पहले खिताब की तलाश है

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बेशक अपने घरेलू मैदान पर जीत का खाता नहीं खोल पाया हो, लेकिन उसके पास आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने का शानदार मौका है. पंजाब किंग्स ने आरसीबी को उसके घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 5 विकेट से हरा दिया. आरसीबी की चिन्नास्वामी में इस सीजन यह तीसरी हार थी. रजत पाटीदार एंड कंपनी इस समय 7 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब यहां से कितने मैच जीतने होंगे. कितने मैच उसे और खेलने हैं. इन्हीं सब सवालों के जवाब आइए जानते हैं.

आरसीबी के लिए अब समय की सुई तेज हो गई है. अब एक भी हार उसे प्लेऑफ की दौड़ में कमजोर कर सकता है. इसलिए पाटीदार की अगुआई वाली टीम जीत के लिए कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. लखनउ सुपर जॉइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी के करीब आ रहे हैं. इसलिए विराट कोहली और उनकी टीम को यह सुनिश्चित करना होगा कि अगर वे टॉप 4 में फिनिश करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें एड़ी चोटी की जोर लगाना होगा.

सूर्यकुमार, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे के लिए आया फरमान, IPL के बाद खेलना होगा T20 टूर्नामेंट, रोहित लीग का चेहरा

आईपीएल 2025 में आरसीबी का ट्रैक रिकॉर्ड
आरसीबी ने आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए सात मैचों में से चार में जीत हासिल की है. यह गौर करने वाली बात है कि उनकी सभी चारों जीत घर के बाहर आई हैं. आरसीबी ने चेन्नई में चेन्नई सुपरकिंग्स, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स, मुंबई में मुंबई इंडियंस और कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया. हालांकि उन्होंने अपने घरेलू मैच दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस से हार गए.

आरसीबी की प्लेऑफ क्वालीफिकेशन सिनेरियो
आरसीबी को अगर आईपीएल 2025 प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे बाकी बचे सात मैचों में से 4 जीतने होंगे. आमतौर पर, प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए 16 अंक की जरूरत होती है. रजत पाटीदार और उनकी टीम को बेहतरीन नेट रन रेट भी बनाए रखना होगा. क्योंकि आगे चलकर टॉप 4 में पहुंचने के बाद नेट रन रेट काफी मायने रखेगा.आईपीएल के पिछले सीजन नेट रन रेट अहम भूमिका निभा चुका है. आरसीबी को लखनउ सुपर जॉइंट्स और कोलकाता नाइटराइडर्स से सावधान रहना होगा. जो प्वाइंट्स टेबल में पाटीदार एंड कंपनी से ज्यादा पीछे नहीं है. एलएसजी और केकेआर एक जीत दर्ज करते ही आरसीबी को टॉप 4 से बाहर कर सकती हैं.

आरसीबी के बाकी बचे मुकाबले
20 अप्रैल: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स, चेन्नई
24 अप्रैल: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स, बेंगलुरु
27 अप्रैल: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली
03 मई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स, बेंगलुरु
09 मई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम लखनउ सुपर जॉइंट्स, लखनउ
13 मई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, बेंगलुरु
17 मई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, बेंगलुरु

आरसीबी की नजर पहली बार चैंपियन बनने पर
आरसीबी आईपीएल में अभी तक चैंपियन नहीं बन सकी है. पिछले 17 सीजन में यह टीम कागजों पर बेहद मजबूत रही लेकिन खिताबी जीत में फिसड्डी रही है.आरसीबी 3 बार फाइनल में पहुंची है लेकिन वह एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है.साल 2009, 2011 और 2016 में यह टीम उप विजेता रही थी.

homecricket

आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद, जानें कितने मैच जीतने होंगे

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन