सब मनाते रहे पर…टीचर-स्टूडेंट लव स्टोरी को पुलिस की निगहबानी में मंजिल मिली

Last Updated:
Unique Love Story: लखीसराय के टीचर और छात्रा के प्यार और उसकी शादी को परिवार ने मंजूरी नहीं दी तो दोनों घर से भाग गए और जमुई के मंदिर में शादी कर ली. चार साल के प्रेम की कहानी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्…और पढ़ें

लखीसराय के रहने वाले प्रेमी जोड़े ने रात में जमुई के मंदिर में रचाई शादी
हाइलाइट्स
- टीचर-स्टूडेंट की लव स्टोरी: जमुई के मंदिर में शादी सोशल मीडिया में वायरल.
- चार साल के प्रेम के बाद परिवार के विरोध के बावजूदजमुई मंदिर में विवाह.
- लखीसराय से भागकर जमुई में की शादी, सोशल मीडिया में वायरल लव स्टोरी.
जमुई. बिहार के लखीसराय जिले से गुरु शिष्या प्रेमी जोड़े ने जमुई के एक मंदिर में पहुंच कर सात जन्मों का साथ निभाने के लिए शादी रचा ली. इस प्रेमी जोड़े की रियल-लाइफ लव स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यह कहानी है एक शिक्षक और उसकी शिष्या की, जिनका रिश्ता ट्यूशन क्लास से शुरू हुआ और फिर चार साल के प्यार के बाद दूसरे जिले में आकर रात के अंधेरे में मंदिर में शादी के मुकाम तक पहुंच गया. मंदिर में विवाह के समय मौजूद अन्य दंपतियों और लोगों ने भी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. शादी के बाद दोनों ने बड़ों का आशीर्वाद लिया और एक साथ जीवन की नई शुरुआत के लिए आगे बढ़ गए. इस प्रेम कहानी की खूब चर्चा हो रही है.
दरसअल, लखीसराय जिले के अगैया गांव के रहने वाले 24 वर्षीय रामप्रवेश कुमार प्राइवेट ट्यूटर हैं जो गुलनी गांव की रहने वाली 22 वर्षीय ज्योति कुमारी को ट्यूशन देते थे. दोनों की मुलाकात ट्यूशन के दौरान हुई थी, तब ज्योति इंटर की छात्रा थी. पढ़ने-पढ़ाने के दौरान पहले गुरु-शिष्या का यह रिश्ता धीरे-धीरे दोस्ती में बदला और फिर वही दोस्ती गहरे प्रेम में तब्दील हुई. ज्योति रामप्रवेश के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती थी.जानकारी के अनुसार गुरु जी से लव अफेयर के बारे में शिष्या के परिवार वालों को पता चला तो उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी, 6 मई को शादी भी होने वाली थी। इससे पहले प्रेमी गुरु और प्रेमिका शिष्या दोनों घर से भाग गए.जब परिवारों से रिश्ते को मंजूरी नहीं मिली तो दोनों ने अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए खुद ही कदम उठाया.

परिवार वालों ने दूसरी जगह तय कर दी शादी तो प्राइवेट ट्टूटर रामप्रवेश कुमार छात्रा ज्योति को लेकर फरार हो गए और शादी की.
शिक्षक और छात्रा के बीच चार से साल से था लव अफेयर
शुक्रवार को दोनों घर से भागकर 50 किलो मीटर दूर जमुई जिले के गिद्धौर थाना पहुंचे और शादी की इच्छा जाहिर की और सात जन्मों के बंधन में बंध गए. ज्योति के परिवार वालों को जब जानकारी मिली कि वह दोनों जमुई में है तब इसकी जानकारी पुलिस को डायल 112 कर दी गई. पुलिस में इस प्रेमी युगल को अपने कब्जे में थाने लाई, जहां परिवार वालों को बुलाया गया. काफी समझाने के बाद भी दोनों अपनी जिद पर अड़े रहे, जिसे देख परिवार वाले वापस लौट गए. फिर दोनों ने जमुई के गिद्धौर पुलिस से गुहार लगाई. दोनों बालिग होने की बात कह पंच मंदिर में जाकर शादी रचा ली. इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने इस प्रेमी युगल को पति पत्नी के रूप में आशीर्वाद भी दिया.
परिवार वालों ने दूसरी जगह तय कर दी शादी तो हुए फरार
बता दें कि ज्योति की शादी उसके परिवार वाले दुसरे लड़के से तय की थी, 6 मई 2025 को उसकी शादी होनी थी. लड़की के घरवालों ने दहेज की तैयारियां भी पूरी कर ली थी. शादी को लेकर गाजे बाजे की बुकिंग भी हो चुकी थी, लेकिन उसने समाजिक बंधनों के बजाय अपने सच्चे प्यार को चुना. शादी के बाद नवविवाहिता ज्योति ने कहा, हम दोनों बालिग हैं और पिछले चार साल से एक-दूसरे को प्रेम करते हैं. हमने अपनी मर्जी से शादी की है.वहीं रामप्रवेश कुमार ने भी बताया कि यह फैसला दोनों की आपसी सहमति से लिया गया है और इसमें किसी तरह की कोई जोर-जबरदस्ती नहीं हुई है. थाना प्रभारी पंकज कुमार के अनुसार, काफी समझाने के बावजूद जब दोनों अपने फैसले पर अडिग रहे, तो पुलिस की मौजूदगी में गिद्धौर के प्रसिद्ध पंच मंदिर में उनका विवाह संपन्न कराया गया.
