औरंगाबाद-बिहटा रेलवे लाइन को मिली मंजूरी, 45 साल का सपना होगा साकार
- April 18, 2025
- 0
Last Updated:April 18, 2025, 08:18 IST Aurangabad News: पूर्व मध्य रेल के अधिकारी के मुताबिक औरंगाबाद से बिहटा तक 107 किमी रेल लाइन बिछाने के लिए डीपीआर बनकर
Last Updated:April 18, 2025, 08:18 IST Aurangabad News: पूर्व मध्य रेल के अधिकारी के मुताबिक औरंगाबाद से बिहटा तक 107 किमी रेल लाइन बिछाने के लिए डीपीआर बनकर
Last Updated:
औरंगाबाद जिले से पटना जाने वाले लाखों लोगों को जहां 4 से 5 घंटे का सफर तय करना पड़ता था. अब उन्हें महज 2 से 3 घंटे का सफर तय करना होगा. जिले की बहुप्रतीक्षित मांग औरंगाबाद बिहटा रेलवे लाइन योजना पर सरकार की मुहर लग गई हैं. सरकार द्वारा औरंगाबाद बिहटा रेलवे लाइन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया हैं. जिसमें 4 हजार करोड़ से अधिक रुपए खर्च किया जाएगा. जिलेवासियों के लिए ये 45 वर्षों का बड़ा इंतजार था जो अब पूरा होने को हैं.
पूर्व मध्य रेल के अधिकारी के मुताबिक औरंगाबाद से बिहटा तक 107 किमी रेल लाइन बिछाने के लिए डीपीआर बनकर तैयार है. इसमें 15 अप्रैल तक रेलवे बोर्ड को डीपीआर सौंप दिया जाएगा. अधिकारी ने बताया की बोर्ड से 15 से 20 दिन में स्वीकृति मिलेगी. वहीं औरंगाबाद अनुग्रह नारायण रोड़ से औरंगाबाद तक करीब 13 किमी नई रेल लाइन बिछाने के लिए रेलवे बोर्ड की तरफ से स्वीकृति मिल गई है.
13 किलोमीटर के लिए खर्च होंगे 440 करोड़
इस पूरे मामले में काम शुरू होते ही जिलेवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी हैं। बता दें इसे लेकर जमीन अधिग्रहण का काम भी शुरू कर दिया गया हैं. औरंगाबाद से अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन 13 किमी रेल लाइन बिछाने के लिए 440 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली हैं. जिसमें मई से काम शुरू कर दिया जाएगा. रेलवे स्टेशन बन जाने से जिलेवासियों का लगभग 1 से 1.5 घंटे की समय बचत होगी.
15 से 20 दिनों में जमीन अधिग्रहण में जुटेंगे कर्मी
इस पूरी परियोजना को लेकर रेलवे के द्वारा जिले में संबंधित क्षेत्र का जमीन अधिग्रहण कार्य शुरू किया जाएगा. बता दे रेलवे द्वारा 120 किलो मीटर रेलवे लाइन बिछाने हैं। जिसमें करीब 14 रेलवे स्टेशन प्रस्तावित हैं. इसे दो फेज में बनाया जाएगा जिसमें शुरुआत में मई से अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन से औरंगाबाद तक किया जाएगा. वहीं दूसरे फेज में औरंगाबाद से बिहटा तक बिछाया जाएगा. पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी ने बताया कि इसे लेकर सर्वे का काम पूरा हो गया हैं.15 से 20 दिनों में जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
