January 29, 2026
Trending

Bihar: 60 KM की रफ्तार से चलेगी आंधी, 27 जिलों में होगी भारी बरसात, अलर्ट जारी

  • April 17, 2025
  • 0

पटना. बिहार के लोग सावधान हो जाइए. पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है, लेकिन आज और कल मौसम का विकराल रूप देखने को मिलने

Bihar: 60 KM की रफ्तार से चलेगी आंधी, 27 जिलों में होगी भारी बरसात, अलर्ट जारी

पटना. बिहार के लोग सावधान हो जाइए. पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है, लेकिन आज और कल मौसम का विकराल रूप देखने को मिलने की संभावना है. 17 और 18 अप्रैल को पूरे बिहार में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. साथ ही हवा की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के लोगों को सचेत करते हुए बताया कि आज राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान ठनका गिरने की भी प्रबल आशंका है.

Yashoraj IT Solutions

मौसम के इस खतरनाक रूप को देखते हुए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग भी एक्टिव मोड में है. कंट्रोल रूम से पूरे बिहार की स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

क्या है मौसमी सिस्टमों का लेटेस्ट अपडेट
आईएमडी के अनुसार, उत्तर बिहार से उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश तक पश्चिमी हवाओं में बनी द्रोणिका अब सिक्किम से उत्तर ओडिशा तक पश्चिम बंगाल और झारखंड से होकर औसत समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर है. पश्चिम राजस्थान और आसपास के इलाकों पर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण अब दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के इलाकों में औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर है.

पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण से छत्तीसगढ़, झारखंड होते हुए गंगीय पश्चिम बंगाल तक एक द्रोणिका बनी हुई है और औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है. पश्चिम असम और आसपास के इलाकों पर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण अब पूर्वी असम के ऊपर बना हुआ है और औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है.

इन जिलों में भारी बारिश 
वरिष्ठ वैज्ञानिक आशीष कुमार के अनुसार आज पूरे बिहार में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है लेकिन अररिया और किशनगंज में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान इन 12 जिलों में हवा की गति झोंको के साथ हवा की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है. इसके अलावा मेघगर्जन, व्रजपात की अधिक संभावना है. इसीलिए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इसके अलावा राजधानी पटना सहित शेष 26 जिलों में मेघगर्जन, व्रजपात और हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे रहेगी. मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिलेगी. इसीलिए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI

जिला  अधिकतम ताप.  न्यूनतम ताप.  AQI
पटना 35.1 24.4 110
मुजफ्फरपुर 34.2 24.1 110
गया 36.6 20.8 73
पूर्णिया 34.8 23.3 64
भागलपुर 35.5  23.6 99
पश्चिम चंपारण 36.6 23 80
डेहरी 37.2 20.5 68

क्या कहते हैं आंकड़े
16 अप्रैल को दिन के तापमान में वृद्धि देखने को मिली. इस दिन का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.2°C डेहरी में दर्ज किया गया जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.1°C मधेपुरा और नालंदा में दर्ज किया गया.

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar